scorecardresearch
 

प्रणब मुखर्जी के निधन पर विश्व बिरादरी में शोक, जो बिडेन, पुतिन, शेख हसीना ने किया याद

पुतिन ने अपने संदेश में कहा है कि जब प्रणब मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति थे और दूसरे पदों पर थे तो उच्च स्तर की अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित की थी और अपने समकक्षों के बीच लोकप्रिय रहे.

Advertisement
X
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फोटो-पीटीआई)
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रणब के निधन पर दुनिया में शोक
  • विश्व के राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  • बांग्लादेश में राजकीय शोक की घोषणा

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन ने शोक जताया है. बिडेन ने कहा है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी एक समर्पित लोक सेवक थे.

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जोय बिडेन ने कहा कि प्रणब इस बात में गहराई से यकीन करते थे कि दोनों देश मिलकर ही दुनिया की चुनौतियों को सुलझा सकते हैं. बिडेन ने कहा है कि मैं और जिल उनके निधन की सूचना से बेहद दुखी हैं. इस मुश्किल वक्त में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के लिए हैं. 

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मृत्यु पर अपने संदेश भेजा है. पुतिन ने अपने संदेश में कहा है कि जब प्रणब मुखर्जी भारत के राष्ट्रपति थे और दूसरे पदों पर थे तो उच्च स्तर की अंतरराष्ट्रीय ख्याति अर्जित की थी और अपने समकक्षों के बीच लोकप्रिय रहे. पुतिन ने कहा है कि रूस के सच्चे मित्र के रूप में प्रणब ने दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने में व्यक्तिगत योगदान दिया.

Advertisement

बांग्लादेश ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. बांग्लादेश सरकार ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर 2 सितंबर को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. 2 सितंबर को प्रणब मुखर्जी के निधन के शोक में बांग्लादेश का झंडा आधा झुका रहेगा. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने संदेश में कहा है कि उनका दशकों से प्रणब मुखर्जी के साथ नाता था. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आजादी में प्रणब मुखर्जी  का योगदान कभी नहीं भूलाया जा सकता है. 

इजरायल के राष्ट्रपति रयूवेन रिवलिन ने भी प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरी संवेदना जाहिर की है. उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि इजरायल इस वक्त भारत के लोगों के साथ और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा है कि वे एक ऐसे राजनेता थे जिन्हें अपने देश के अलावा विदेशों में भी बहुत प्रतिष्ठा हासिल थी. वे इजरायल के सच्चे दोस्त थे. जिन्होंने दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत किया. ॐ शांति. 
 

Advertisement
Advertisement