अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ डिबेट के लिए तैयार हो गए हैं. फॉक्स न्यूज के निमंत्रण पर वह 4 सितंबर की डिबेट के लिए राजी हुए हैं. यह पहली बार होगा जब ट्रंप और कमला हैरिस के बीच एक मंच पर बहस होगी. इससे पहले ट्रंप और बाइडेन के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद बाइडेन की आलोचना शुरू हो गई और आखिरी में उन्हें अपना नाम वापस लेना पड़ा.
अपने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि उनके और कमला हैरिस के बीच डिबेट पेन्सिल्वेनिया में होगी. उन्होंने अपील की है कि डिबेट भरी महफिल में होनी चाहिए. इससे पहले सीएनएन ने राष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच डिबेट कराया था. इस डिबेट में कोई दर्शक नहीं था लेकिन ट्रंप ने फॉक्स न्यूज से दर्शकों के बीच बहस कराने की अपील की.
यह भी पढ़ें: Google को डोनाल्ड ट्रंप ने दी चेतावनी, बोले- फेसबुक CEO जुकरबर्ग ने भी मांग ली है माफी
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "फॉक्स न्यूज पर कमला हैरिस के साथ सितंबर की डिबेट के लिए तैयार हूं. यह डिबेट पहले जो बाइडेन के साथ एबीसी न्यूज पर शेड्यूल किया गया था. हालांकि, इस डिबेट को रद्द कर दिया गया, और बाइडेन एक पार्टिसिपेंट नहीं होंगे... फॉक्स न्यूज डिबेट पेन्सिल्वेनिया में होगा और इसके लिए एक साइट का चयन किया जाना है."
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "इस बहस के संचालक ब्रेट बैयर और मार्था मैककैलम होंगे, और नियम सोते हुए जो बाइडेन के साथ मेरी बहस के नियमों के समान होंगे, जिनके साथ उनकी पार्टी द्वारा बहुत बुरा व्यवहार किया गया है - लेकिन पूरे एरिना दर्शकों के साथ!" फॉक्स न्यूज ने दोनों नेताओं को 17 सितंबर को डिबेट के लिए आमंत्रित किया है, जिसपर कमला हैरिस ने कहा कि वह पहले से ही तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: US राष्ट्रपति चुनावः कमला हैरिस आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनीं, कहा- गर्व महसूस कर रही
कमला हैरिस बोलीं - मैं पहले से तैयार
कमला हैरिस अभी अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं और आगामी चुनाव में राष्ट्रपति पद की रेस में हैं. जो बाइडेन के अपना नाम वापस लेने के बाद कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के लिए उभरी हैं. बाइडेन ने खुद उन्हें समर्थन दिया था और डेमोक्रेट के बड़े नेताओं ने भी उनके लिए सपोर्ट का ऐलान किया. यह कन्फर्म है कि वह डेमोक्रेट की उम्मीदवार होंगी, लेकिन आधिकारिक तौर पर पार्टी कन्वेंशन में इसका ऐलान किया जाएगा.