चीन समेत कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 के मामले तेजी से बढ़ने के बाद भारत सरकार ने इन देशों से आने वाले यात्रियों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी थी. इसके अलावा और भी कई नियम लागू कर दिए गए थे. इस बीच एक राहत भरी खबर आई है. अमेरिका से कोलकाता लौटे चार लोग, जो BF.7 वेरिएंट से संक्रमित पाए गए थे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अमेरिका से दिसंबर के पहले सप्ताह में कोलकाता लौटे चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद उनमें BF.7 वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. इनमें से तीन लोग नादिया जिले के रहने वाले एक ही परिवार के थे और एक शख्स कोलकाता के राजरहाट का रहने वाला था. इनमें से कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं था.
इन सभी मरीजों में कोरोना के प्रमुख लक्षण थे. अब चारों मरीज रिकवर हो चुके हैं और स्थिर हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, यह पता लगाने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है कि वे सभी किस-किस से मिले थे. उनके परिवार का कोई भी सदस्य पॉजिटिव नहीं पाया गया था.
एक जनवरी से नए नियम लागू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 1 जनवरी 2023 से इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर एयर सुविधा लागू कर दी गई है. चीन समेत छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य हो गया है. यानी उन्हें यात्रा करने से पहले अपनी निगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. ऐसा नहीं करने वालों को भारत में एंट्री नहीं दी जाएगी. सरकार ने जिन देशों के यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर अनिवार्य किया है उनमें चीन, हांगकांग, जापान, साउथ कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड शामिल हैं.