scorecardresearch
 

US: टेक्सास के मॉल में हुई फायरिंग में भारतीय युवती की मौत, साथी घायल

इस घटना में 27 वर्षीय तेलुगू युवती की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक ऐश्वर्या परफेक्ट जनरल कॉन्ट्रैक्टर्स कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी. अमेरिका में दिन प्रतिदिन गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अमेरिका में बंदूक संस्कृति को रोकने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने चाहिए.

Advertisement
X
27 वर्षीय इंजीनियर ऐश्वर्या थाटिकोंडा गोलीबारी का शिकार हो गई हैं
27 वर्षीय इंजीनियर ऐश्वर्या थाटिकोंडा गोलीबारी का शिकार हो गई हैं

हैदराबाद की 27 वर्षीय इंजीनियर ऐश्वर्या थाटिकोंडा हाल ही में अमेरिका के टेक्सास में एलन मॉल में शूटिंग की शिकार हो गई हैं. उसका भारतीय पुरुष मित्र भी घायल हो गया है और उसका मैककिनी मेडिकल में इलाज चल रहा है. बता दें कि टेक्सास के एक मॉल में हुई गोलीबारी में 9 लोग मारे गए थे.

Advertisement

इस घटना में 27 वर्षीय तेलुगू युवती की मौत हो गई. हैदराबाद के सरूरनगर के तातीकोंडा ऐश्वर्या रेड्डी की गोलीबारी में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक ऐश्वर्या परफेक्ट जनरल कॉन्ट्रैक्टर्स कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी. उसके पिता का नाम नरसीरेड्डी है. नरसीरेड्डी रंगा रेड्डी जिला अदालत में जज हैं.

राजी रेड्डी ने कहा, अमेरिका में दिन प्रतिदिन गोलीबारी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. टेक्सास में भारतीय छात्रों की बड़ी आबादी है. अमेरिका में बंदूक संस्कृति को रोकने के लिए अधिकारियों को कड़े कदम उठाने चाहिए.

एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में शनिवार को हुई फायरिंग में नौ लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. 
 

Advertisement
Advertisement