scorecardresearch
 

USISPF समिट में कोरोना पर फोकस रहा पीएम मोदी का संबोधन, पढ़ें भाषण की खास बातें

पीएम मोदी ने यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में शिरकत की. यूएसआईएसपीएफ एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत और अमेरिका की साझेदारी के लिए काम करता है. कोरोना संकट काल में पीएम मोदी का ये संबोधन काफी अहम है. यहां पढ़ें प्रधानमंत्री के संबोधन की खास बातें...

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने USISPF में की शिरकत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने USISPF में की शिरकत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया का भारत में भरोसा बढ़ा
  • पीएम बोले- निवेश के लिए भारत दुनिया की पहली पसंद
  • भारत पीपीई किट बनाने में दूसरे नंबर पर है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने गुरुवार रात यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों पर सम्मेलन को संबोधित किया. यूएसआईएसपीएफ एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत और अमेरिका की साझेदारी के लिए काम करता है. कोरोना संकट काल में पीएम मोदी का ये संबोधन काफी अहम है. यहां पढ़ें प्रधानमंत्री के संबोधन की खास बातें...

Advertisement

- पीएम मोदी ने कहा कि जब 2020 शुरू हो रहा था तो किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसी महामारी आएगी. जनवरी में हमारे पास कोरोना की 1 टेस्टिंग लैब थी, अभी देशभर में 1600 टेस्टिंग लैब हैं.

- पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां डेथ रेट दुनिया भर के मुकाबले काफी कम है. भारत में कोरोना रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना ने हर किसी को प्रभावित किया. कोरोना का असर अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा.

- पीएम मोदी ने कहा कि हमने कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया. कम समय में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया.

- यूएसआईएसपीएफ में पीएम मोदी ने कहा कि भारत पीपीई किट बनाने में दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना से सबसे कम मौतें हुईं.

Advertisement

- पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया का भारत में भरोसा बढ़ा है. निवेश के लिए भारत दुनिया की पहली पसंद बना है.

- भारत-अमेरिका पार्टनरशिप फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं.

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि श्रम सुधारों के जरिए कर्मचारियों पर दबाव कम किया गया है.

- पीएम मोदी ने कहा कि हम बेहतरीन वित्तीय तकनीक का इस्तेमाल लोगों तक बैंकिंग, क्रेडिट, डिजिटल पेमेंट और इंश्योरेंस की सुविधा पहुंचाने के लिए कर रहे हैं.

- अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े हाउसिंग प्रोग्राम पर काम जारी है. रेल, सड़क और एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है.

 

Advertisement
Advertisement