भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने केंद्र शासित प्रदेश के बदले राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए पार्टी की आपात बैठक शुक्रवार को बुलाई है. बीजेपी की यह आपात बैठक केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीर से संबंधित पार्टियों के गठबंधन की घोषणा के बाद बुलाई गई है.
केंद्र शासित प्रदेश के बीजेपी के शीर्ष नेताओं रविंदर रैना, कविंदर गुप्ता, डॉक्टर निर्मल सिंह अशोक कौल के इस आपात बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. इस बैठक में कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के नेताओं को भी बुलाया गया है.
पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की कोशिश कश्मीर गठबंधन की ताकत को जवाब देने की है.
2 दिन पहले रिहा हुईं महबूबा मुफ्ती
पिछले साल विशेष राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है क्योंकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की 2 दिन पहले रिहाई हुई है. महबूबा मुफ्ती 14 महीने की हिरासत के बाद दो दिन पहले मंगलवार को रिहा हुई.
देखें: आजतक LIVE TV
उनकी रिहाई के बाद जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को उनके घर जाकर उनसे मुलाकात भी की. मुफ्ती से मुलाकात के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीडीपी प्रमुख महबूबा को 14 महीने के बाद रिहा किया गया. हम किसी राजनीतिक मकसद से नहीं मिले. हम महज उन्हें देखने आए थे.
महबूबा मुफ्ती को 434 दिनों बाद रिहाई मिली है. महबूबा की रिहाई के बाद उनकी बेटी इल्तिजा ने उनके ही ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस मुश्किल घड़ी में साथ देने वालों को धन्यवाद दिया था.