scorecardresearch
 

अगले एक साल में यूपी के ये 152 रेलवे स्टेशन बन जाएंगे आदर्श स्टेशन, ये है पूरी लिस्ट

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) आदर्श योजना के तहत देश भर में रेलवे स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अगले साल तक उत्तर प्रदेश के 152 स्टेशन आदर्श रेलवे स्टेशन (Adarsh Railway Station) बनाए जाने की योजना है.

Advertisement
X
Railway Adarsh Station Development Scheme (फाइल फोटो)
Railway Adarsh Station Development Scheme (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आदर्श स्टेशन योजना के तहत 1253 स्टेशनों की पहचान
  • आदर्श स्टेशन योजना में यूपी के कुल 152 स्टेशन शामिल

भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए मिशन मोड में काम कर रहा है. इसी कड़ी में विभिन्न राज्यों के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास (Redevelopment) एवं आधुनिकीकरण किया जा रहा है.

Advertisement

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) आदर्श योजना के तहत देश भर में रेलवे स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अगले साल तक उत्तर प्रदेश के 152 स्टेशन आदर्श रेलवे स्टेशन बनाए जाने की योजना है. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने आज (बुधवार) को लोकसभा में इसकी जानकारी दी है.

दरअसल, लोकसभा में उपेन्द्र सिंह रावत ने रेलमंत्री से सवाल किया कि क्या सरकार देश भर में विशेषकर उत्तर प्रदेश में मौजूदा रेलगाड़ियों और प्लेटफार्मों के आधुनिकीकरण की योजना बना रही है? इसके जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित करने के लिए 1253 स्टेशनों की पहचान की है, जिनमें से अब तक 1206 स्टेशन विकसित किए जा चुके हैं. वहीं, बाकी 47 स्टेशनों को वित्त वर्ष 2021-22 में आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने का लक्ष्य है.

Advertisement

आदर्श स्टेशन योजना में यूपी के 152 स्टेशन शामिल 
रेलमंत्री ने बताया कि आदर्श स्टेशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 152 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है. इनमें से 131 रेलवे स्टेशनों को मानकों के अनुसार विकसित किया गया है. वहीं, शेष 21 रेलवे स्टेशनों को वित्त वर्ष 2021-22 में विकसित करने की योजना बनाई गई है.

UP Adarsh Station List
Railway Adarsh Station List
Railways Adarsh Station List
Indian Railway Adarsh Station List of UP

आदर्श स्टेशन योजना के तहत ये सुविधाएं 
रेलवे स्टेशन में सुधार, वेटिंग रूम, कंप्यूटर आधारित अनाउंसमेंट, पे एंड यजू टॉयलेट, वाटर कूलर, उच्च सतह वाले
प्लेटफार्म, पैदल पुल समेत तमाम यात्री सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा बुजुर्गों और मरीजों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर मुहैया कराए जाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement