scorecardresearch
 

UP में 33 आईएएस अफसरों का तबादला, विशाल सिंह को बनाया गया सूचना निदेशक

एडीजी जोन मेरठ डीके ठाकुर को हटाकर भानु भास्कर को मेरठ का नया एडीजी जोन बनाया गया है. और डीके ठाकुर को एडीजी एसएसएफ बनाया गया है. लंबे वक्त से प्रयागराज जोन में एडीजी रहे भानु भास्कर को सफल कुंभ के आयोजन का ईनाम मिला है.

Advertisement
X
यूपी में कई तबादले
यूपी में कई तबादले

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात सूबे में कई आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. करीब 33 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का ट्रांसफर किया गया और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है. वहीं, आईएएस विशाल सिंह को सूचना निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का भी तबादला कर दिया गया है.

up

up

एडीजी जोन मेरठ डीके ठाकुर को हटाकर भानु भास्कर को मेरठ का नया एडीजी जोन बनाया गया है. और डीके ठाकुर को एडीजी एसएसएफ बनाया गया है. लंबे वक्त से प्रयागराज जोन में एडीजी रहे भानु भास्कर को सफल कुंभ के आयोजन का ईनाम मिला है.

up

इसके अलावा वाराणसी, बरेली, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गंजीपुर, झांसी, महोंबा समेत कई जिलों के कलेक्टर्स बदले गए हैं. संजीव गुप्ता प्रयागराज जोन के नए एडीजी बने. एल कोटेश्वर लू से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष यूपीएसआरटीसी का चार्ज वापस लिया गया. अमित गुप्ता प्रमुख सचिव परिवहन और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं. वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा मुख्यमंत्री के सचिव बनाए गए हैं. वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम को वाराणसी का नया कमिश्नर बनाया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement