scorecardresearch
 

Third Wave: यूपी के Corona मामलों में तेजी, बिहार-बंगाल के केसों ने भी बढ़ाई टेंशन

भारत में मौजूदा वक्त में कोरोना के 82,000 एक्टिव केस हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस मिले हैं. वहीं, अब तक देश में ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

Advertisement
X
राजधानी लखनऊ में कोविड के 26 नए केस. (सांकेतिक तस्वीर)
राजधानी लखनऊ में कोविड के 26 नए केस. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • UP में 645 तक पहुंची मामलों की संख्या
  • लखनऊ में 24 घंटे के भीतर 26 केस
  • बिहार के पटना में ओमिक्रॉन संक्रमित मिला

देश के दूसरे राज्यों के साथ-साथ उत्तरप्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामले डराने लगे हैं. गुरुवार को यूपी में कोरोना के 193 मामले सामने आए.  इसके साथ ही अब राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 645 तक पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 21 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं. 24 घंटे के भीतर राजधानी लखनऊ में कोविड के 26 केस, नोएडा में 38, मेरठ 27, महराजगंज 19 और गाजियाबाद में 17 नए मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, दिल्ली के आंकड़े...

Advertisement

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के 2,128 ताजा मामले दर्ज किए हैं, जो राज्य में बुधवार को दर्ज किए गए केसों के लगभग दोगुना हैं. राज्य में आज दर्ज किए गए ताजा मामलों में से 1,090 केस अकेले कोलकाता के हैं. 

बिहार

उधर, बिहार में पिछले 24 घंटों के भीतर और 132 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 333 हो गई है. इसके अलावा, गुरुवार को पटना के किदवईपुरी इलाके में पहला ओमिक्रॉन का मामला सामने आया. यहां 25 वर्षीय शख्स कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित निकला है. उसका सैंपल 25 दिसंबर को दिल्ली भेजा गया था और आज शाम को रिपोर्ट आई.

झारखंड

इसके अलावा, झारखंड में बुधवार को 344 केस आने के बाद अब गुरुवार को 482 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 246 केस राजधानी रांची में ही मिले हैं. 

Advertisement

Omicron: दूसरी लहर से सबक, तीसरी लहर का खतरा... जानें दिल्ली, नोएडा, बिहार के अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति

दिल्ली

वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं. मई के बाद राजधानी में एक दिन में मिले ये सबसे ज्यादा केस हैं. हालांकि, इस दौरान 23 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में कल 923 केस सामने आए थे. 

भारत में 82,000 एक्टिव केस

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, दुनिया भर में 2.68 करोड़ एक्टिव केस हैं. हर दिन औसत 10 लाख मामले हैं. 29 दिसंबर को दुनियाभर में कोरोना के 17 लाख केस सामने आए. अमेरिका में इसके 28.8%, ब्रिटेन में 12.5%, फ्रांस में 10.1%, स्पेन में 6.7% केस मिले हैं.  भारत में मौजूदा वक्त में कोरोना के 82,000 एक्टिव केस हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस मिले हैं.  

ओमिक्रॉन के 961 केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरी दुनिया के 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रॉन के 3,30,000 से ज्यादा सामने आ चुके हैं. अभी तक ओमिक्रॉन से 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. भारत की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement