scorecardresearch
 

UP: हरदोई के बिलग्राम में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चों सहित 10 की मौत

जानकारी के मुताबिक, हरदोई में हुए इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है. जान गंवाने वालों में 2 बच्चे, 6 महिलाएं, एक पुरुष और एक युवती शामिल है. मरने वाले सभी लोग ऑटो पर सवार थे.

Advertisement
X
यूपी के हरदोई में रोड एक्सीडेंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
यूपी के हरदोई में रोड एक्सीडेंट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई में भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जिले बिलग्राम कोतवाली इलाके में कटरा बिल्हौर हाईवे पर हीरा रोशनपुर गांव के सामने डीसीएम और ऑटो की टक्कर हो गई. जानकारी के मुताबिक, इस भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हुई है. जान गंवाने वालों में 2 बच्चे, 6 महिलाएं, एक पुरुष और एक युवती शामिल है. मरने वाले सभी लोग ऑटो पर सवार थे. 

Advertisement

जब आवारा पशु की वजह से हुई 3 दोस्तों की मौत

इसी महीने 2 तारीख को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा हुआ था, जहां 6 दोस्तों की मौत हो गई थी. वे सभी कार से जन्मदिन मनाने कार से जा रहे थे, तभी कार सड़क पर आवारा सांड से टकरा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. इनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. 

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर शहर में रहने वाले दो दोस्त सारांश और अनिरुद्ध कोहली का जन्मदिन एक ही दिन था. वह अपने चार अन्य दोस्तों अश्वनी सिंह, प्रतिक्षिता, प्रद्युम्न और पथ के साथ कार में सवार होकर बिजनौर से नजीबाबाद रोड पर एक रिसॉर्ट में जन्मदिन मनाने जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार नजीबाबाद रोड पर शिवलोक कॉलोनी के सामने पहुंची, तो अचानक कार के सामने आवारा सांड आ गया.

Advertisement

2 लाख रुपए की मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: UP: बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, जन्मदिन मनाने जा रहे युवकों की कार आवारा सांड से टकराई, 3 दोस्तों की मौत, तीन घायल

अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी कार

हादसे के दौरान कार आवारा सांड से टकराकर अनियंत्रित हो गई और फिर एक पेड़ से जा टकराई. जिसमें सभी दोस्त घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान बर्थडे बॉय सारांश और अनिरुद्ध कोहली समेत तीसरे साथी अश्वनी सिंह की मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement