scorecardresearch
 

वॉटर मैनेजमेंट में यूपी बना नंबर-1, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रपति कोविंद ने दिया अवॉर्ड

स्वतंत्र देव सिंह ने सोमवार को ही जलशक्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री का पदभार ग्रहण किया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुंदेलखंड में जल संचयन के साथ ही साथ सिंचाई के लिए नहरों का काफी बेहतर प्रयोग किया. नहरों से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं को पुनर्जीवित करने के काम में तेजी लाई गई.

Advertisement
X
यूपी के जलशक्ति मंत्री को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
यूपी के जलशक्ति मंत्री को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के जल शक्ति मंत्री को राष्ट्रपति कोविंद ने दिया अवॉर्ड
  • स्वतंत्र देव ने योगी को दिया अव्वल आने का श्रेय

उत्तर प्रदेश जल संसाधन के प्रबंधन के मामले में पूरे देश में नंबर वन बन गया है. दिल्ली में मंगलवार को नेशनल वॉटर अवॉर्ड्स 2022 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया है. अवॉर्ड मिलने के बाद स्वतंत्र देव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अवॉर्ड का श्रेय देते हुए कहा कि सीएम के मार्गदर्शन में हम मिलकर उत्तर प्रदेश के सभी विभागों को नंबर 1 बनाएंगे.

Advertisement

नदियों की सफाई, बाढ़ नियंत्रण पर किया काम

अवॉर्ड समारोह में बताया गया कि यूपी सरकार ने नदियों की सफाई पर ध्यान देने के साथ ही बाढ़ नियंत्रण पर काम किया. यूपी में लम्बे समय से निष्क्रिय हो चुकी सिंचाई की बड़ी परियोजनाओं को पुनर्जीवित कर काम को गति दी गई. ऐसा करने से बड़ी आबादी को लाभ मिला है. उत्तर प्रदेश में सिंचित क्षेत्र का विकास होने से किसानों को भी फसलों को सींचने में काफी सुविधा मिली है.

जनता को जल संरक्षण अभियान से जोड़ें: राष्ट्रपति कोविंद

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस सम्मान के लिए स्वतंत्र देव सिंह को बधाई दी. सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों से सरकार के जल संरक्षण अभियान में शामिल होने की अपील की. साथ ही जिला प्रशासन व सरपंचों से लोगों को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित करने की अपील की. उन्होंने इस दौरान ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन कैंपेन 2022’ भी शुरू किया. यह अभियान 30 नवंबर 2022 तक चलेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement