कहते हैं कि मां और बच्चे का रिश्ता अनमोल होता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से इसी रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर आई है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक 17 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर अपनी 70 वर्षीय मां की दर्दनाक हत्या कर दी. आरोप है कि युवक नशाखोरी के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मां पर भड़क गया था. मृतका की पहचान कैलाश कुमारी के रूप में हुई है. इधर आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है.
नशे के लिए पैसे देने से किया था इंकार
शुक्रवार को किशोर ने अपनी मां से नशा करने के लिए पैसे मांगे. जब कुमारी ने अपने बेटे को पैसे देने से मना कर दिया, तो दोनों के बीच बहस छिड़ गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद किशोर को शांत कराया गया. लेकिन अगले दिन शनिवार की सुबह जब कुमारी खाना बना रही थी तो उसके बेटे ने उस पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया. त्रिपाठी ने बताया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बेसबॉल बल्ले से मारकर मां की हत्या
गौरतलब है कि कलयुगी बेटे के हाथों मां की हत्या की ये कोई पहली खबर नहीं है बल्कि पहले भी इस तरह की खबरें आती रही हैं. इसी माह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एकबेटे ने संपत्ति के लिए अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल, मां-बेटे के बीच काफी दिनों से संपत्ति विवाद चल रहा था और यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका था. घटना मुंबई के जुहू इलाके की है जहां संपत्ति विवाद को लेकर 43 साल के बेटे ने अपनी 74 वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया और माथेरान हिल स्टेशन के पास शव को ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे और एक घरेलू सहायिका को गिरफ्तार कर लिया.
इस हत्याकांड को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि जुहू पुलिस ने मृतक बीना कपूर का शव नेरल-माथेरान रोड पर एक खाई से बरामद किया. अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के बेटे सचिन कपूर ने मअपनी घरेलू सहायिका की मदद से बेसबॉल बल्ले से मारकर कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगा दिया था.