scorecardresearch
 

CM पुष्कर धामी ने रैट होल माइनर्स को किया सम्मानित, कहा- आपके बिना मुमकिन ना होता

ये हादसा दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को हुआ था. ये मजदूर इसी सुरंग में काम कर रहे थे. तभी सुरंग धंस गई और मजदूर 60 मीटर लंबी मलबे की दीवार के पीछे धंस गए. उसके बाद से ही इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तेजी से ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

Advertisement
X
Rat-hole mining experts called in to help rescue 41 workers trapped inside Uttarakhand's collapsed Silkyara tunnel.
Rat-hole mining experts called in to help rescue 41 workers trapped inside Uttarakhand's collapsed Silkyara tunnel.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल 12 रैट होल माइनर्स को सम्मानित किया है. इन रैट होल माइनर्स ने सुरंग में मैनुअली ड्रिलिंग की थी. 

Advertisement

रैट होल माइनर्स ने सुरंग के ढहे हुए हिस्से में लगभग 15 मीटर के आखिरी स्ट्रैच की हाथ से खुदाई की थी. धामी ने सभी रैट होल माइनर्स को पचास-पचास हजार रुपये और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. 

मुख्यमंत्री धामी ने मुश्किल परिस्थितियों में रैट होल माइनर्स के काम करने की सराहना करते हुए सिल्कयारा सुरंग ऑपरेशन की जीत में उनके योगदान का उल्लेख किया. 

रैट-होल माइनिंग क्या है?

रैट-होल माइनिंग से मतलब है कि छेद में घुसकर चूहे की तरह खुदाई करना. इसमें पतले से छेद से पहाड़ के किनारे से खुदाई शुरू की जाती है. पोल बनाकर धीरे-धीरे छोटी हैंड ड्रिलिंग मशीन से ड्रिल किया जाता है. हाथ से ही मलबे को बाहर निकाला जाता है.

12 नवंबर से फंसे थे मजदूर

सिल्क्यारा सुरंग में 12 नवंबर को सुरंग धंसने से ये मजदूर फंस गए थे. इन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तेजी से ऑपरेशन चलाया जा रहा था. लेकिन बार-बार ऑपरेशन में रुकावट आ रही थी. सोमवार को भी अमेरिका से आई ऑगर मशीन खराब हो गई थी. इसके बाद रैट माइनिंग में एक्सपर्ट लोगों की मदद ली गई थी. इन रैट माइनर्स ने 36 घंटे से भी कम समय में 12 मीटर तक खुदाई कर दी थी. इनकी मदद से ही मजदूरों तक पहुंचा जा सका और उनका रेस्क्यू किया जा सका.

Advertisement

रैट माइनर्स ने बदल दी पूरी स्थिति

सोमवार को 48 मीटर हॉरिजोंटल ड्रीलिंग के दौरान अमेरिका से आई ऑगर मशीन खराब हो गई थी. इसके बाद रैट माइनर्स को बुलाया गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी दो प्राइवेट कंपनियों ट्रेंचलेस इंजीनियरिंग सर्विसेस और नवयुग इंजीनियर्स ने रैट माइनिंग करने वाले 12 एक्सपर्ट्स को बुलाया था. 

सोमवार शाम से इन रैट माइनर्स एक्सपर्ट ने हॉरिजोंटल ड्रीलिंग साइड से ही हाथों से खुदाई शुरू की. और 24 घंटे में ही 12 मीटर तक खुदाई तक कर दी. इसी वजह से मजदूरों तक पहुंचना संभव हो सका. रैट माइनिंग का काम तीन चरणों में होता है. एक व्यक्ति खुदाई करता है, दूसरा मलबा जमा करता है और तीसरा उसे बाहर करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement