scorecardresearch
 

अगर कुंभ ना होता तो क्या स्थिति इतनी ना बिगड़ती? जानें सीधी बात में क्या बोले CM तीरथ

सीएम रावत से जब पूछा गया कि होली और ईद नहीं मनाने दी गई. क्या कुंभ का भी आयोजन कोरोना के मद्देनजर छोटे स्तर पर किया जा सकता था. प्रभु चावला ने  आपके लिए हिंदुत्व का पालन ज्यादा जरूरी है, ऐसा आप पर आरोप है. इसपर उन्होंने कहा कि हमने कहा कि जान है तो जहान हैं.

Advertisement
X
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत.
सीधी बात कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कुंभ के आयोजन का बचाव करते नजर आए सीएम रावत
  • कहा- सभी नियमों का पालन किया गया

आजतक के कार्यक्रम सीधी बात में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा सूबे में कोरोना संकट के बीच आयोजित किए गए महाकुंभ को लेकर कई सवालों पर जवाब दिया. उनसे जब पूछा गया कि अगर कुंभ आयोजित नहीं किया गया होता तो क्या स्थिति इतनी नहीं बिगड़ती?

Advertisement

इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन सभी एहतियात के साथ किया गया था. नेगेटिव रिपोर्ट वाले लोगों को ही कुंभ में शामिल होने की अनुमति थी. उन्होंने इस दौरान मुंबई, दिल्ली और केरल का जिक्र करते हुए कहा कि  जब यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे तो क्या यहां भी कुंभ का आयोजन किया गया था. उन्होंने कहा कि कुंभ का आयोजन विशेष तारीखों पर होता है. महाकुंभ 12 साल में एक बार होता है जिसकी तारीखें पहले से तय होती हैं.

सीएम रावत  से जब पूछा गया कि होली और ईद नहीं मनाने दी गई. क्या कुंभ का भी आयोजन कोरोना के मद्देनजर छोटे स्तर पर किया जा सकता था. प्रभु चावला ने  आपके लिए हिंदुत्व का पालन ज्यादा जरूरी है, ऐसा आप पर आरोप है. इसपर उन्होंने कहा कि हमने कहा कि जान है तो जहान हैं. भारत सरकार की गाइडलाइंस का पालन किया गया. मास्क लगाना, सेनेटाइज का उपयोग करना हम बार-बार इस बात को दोहराते रहे.हमने नियमों का पालन किया. सीएम रावत ने कहा कि जब स्थिति बिगड़ने लगी तो हमने इसको प्रतीकात्मक किया गया. 

Advertisement

कुंभ ना होता तो बेहतर होता के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे हिंदु धर्म में ऐसी तिथियां पहले तय हो जाती हैं. 12 साल होने पर जो अगला कुंभ होता है उसकी तारीख भी पहले से ही घोषित हो जाती है. मैंने प्रयास किया कि संत लोग मानें लेकिन कुंभ पहले ही शुरू हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement