scorecardresearch
 

'मेरी बेटी का ख्याल रखना'...केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट की पत्नी से आखिरी बातचीत

केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट अनिल सिंह समेत 7 लोगों की मौत हो गई. अनिल सिंह (57) मुंबई के अंधेरी में एक पॉश हाउसिंग सोसायटी में अपनी पत्नी शिरीन आनंदिता और बेटी फिरोजा सिंह के साथ रह रहे थे. आनंदिता फिल्म राइटर हैं. अनिल सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. उनकी पत्नी और बेटी भी मुंबई से दिल्ली आ गए हैं.

Advertisement
X
केदारनाथ में मंगलवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था
केदारनाथ में मंगलवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था

उत्तराखंड में मंगलवार को खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में पायलट अनिल सिंह समेत 7 लोगों की मौत हो गई. हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ मंदिर से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर उड़ान भरी थी. अनिल सिंह ने इस घटना से एक दिन पहले अपनी पत्नी से बात की थी. इस दौरान उन्होंने पत्नी को बेटी का ख्याल रखने के लिए कहा था. 

Advertisement

अनिल सिंह (57)  मुंबई के अंधेरी में एक पॉश हाउसिंग सोसायटी में अपनी पत्नी शिरीन आनंदिता और बेटी फिरोजा सिंह के साथ रह रहे थे. आनंदिता फिल्म राइटर हैं. अनिल सिंह का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा. उनकी पत्नी और बेटी भी मुंबई से दिल्ली आ गए हैं. 

आनंदिता ने समाचार एजेंसी को बातचीत में बताया, उन्होंने सोमवार को आखिरी कॉल की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि बेटी की तबीयत ठीक नहीं है. इसका ख्याल रखना. अनिल सिंह पिछले 15 साल से मुंबई में रह रहे थे. आनंदिता ने कहा कि उन्होंने इस मामले में किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हमेशा मौसम खराब रहता है.  

आर्यन एविएशन के चॉपर Bell 407 (VT-RPN) ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन खराब मौसम और कोहरे के चलते हेलिकॉप्टर पहाड़ से टकरा गया और उसमें ब्लास्ट हो गया. इस मामले में 7 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 महिलाएं शामिल थीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी समेत तमाम बड़े नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया था. 
 
इस मामले में एयरक्रॉफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो  (AAIB) और DGCA से इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. आर्यन एविएशन हाल ही में जांच के दायरे में था और कुछ उल्लंघनों के लिए DGCA ने उस पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. कंपनी के पास 5 चॉपर हैं. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement