scorecardresearch
 

Kedarnath Dham: कब खुलेंगे भक्तों के लिए भगवान केदारनाथ के कपाट? आ गई तारीख

महा शिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दीथल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखिमठ में दिन निकाला गया. शिवरात्रि के महापर्व पर बारिश के बीच शीतकालीन गद्दीस्थल में भक्तों की भीड़ भी उमड़ी.

Advertisement
X
केदारनाथ धाम
केदारनाथ धाम

उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे, इसका ऐलान हो गया है. इस साल 2 मई को सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे. महा शिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दीथल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखिमठ में दिन निकाला गया. शिवरात्रि के महापर्व पर बारिश के बीच शीतकालीन गद्दीस्थल में भक्तों की भीड़ भी उमड़ी.

Advertisement

28 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल से धाम के लिए रवाना होगी और 1 मई को बाबा केदार की डोली केदारनाथ पहुंचेगी.

3 नवंबर को बंद हुए थे कपाट

विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम को ऊं नम: शिवाय, जय बाबा केदार के जय घोष और भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच वैदिक विधि-विधान व धार्मिक परंपराओं के साथ 3 नवंबर को बंद किया गया. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद  श्रद्धालु आर्मी की बैंड धुनों पर भक्ति भाव में जमकर झूमते नजर आए.

यह भी पढ़ें: Kedarnath Temple: केदारनाथ मंदिर की आय में भारी बढ़ोतरी, चार सालों में ढाई गुना बढ़कर हो गई इतनी करोड़

बता दें कि हर साल शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिया जाते हैं. इसके बाद बाबा केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए रवाना होती है. इसके बाद, अगले 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ही होती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement