उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले दिनों में उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का ये दौर जारी रहेगा. भारी बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज यानी 14 सितंबर को देहरादून समेत 6 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
इन 06 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में आज बारिश का येलो अर्लट जारी किया गया है. वहीं, मॉनसून के रुके रहने की वजह से राफ्टिंग को लेकर भी यात्रियों में और एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों में असमंजस है कि राफ्टिंग आखिर कब शुरू होगी.
कब शुरू होगी राफ्टिंग?
फिलहाल मौसम के अलर्ट को देखते हुए एक टीम लगातार गंगा नदी की जांच कर रही है. टीम के सदस्य और प्रोफेशनल राफ्टर विकाश भंडारी ने बताया कि 12 सितम्बर को 16 सदस्य टीम ने गंगा नदी की जांच की थी, जिसमें चेक किया गया कि नदी का लेवल क्या है, नदी के रैपिड्स कितने तेज़ हैं (क्या घातक हो सकते हैं?) नदी के बहाव के बीच में कोई पेड़ या कोई चट्टान तो नहीं है, जो किसी को हानि पहुंचा सकती है. इन तमाम पैरामीटर्स को लेकर गंगा नदी प्रबंधन समिति की टीम ने जांच की. इसमें दो प्रोफेशनल रॉफ्टर्स, पर्यटन विभाग के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, सिंचाई विभाग के अधिकारी, आईटीबीपी के इंस्पेक्टर शामिल थे.
भंडारी ने बताया कि एक बार फिर समिति एक-दो दिन में रेकी करेगी और अपनी जांच रिपोर्ट पर्यटन विभाग के गंगा नदी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टिहरी के जिलाधिकारी को सौंपेंगी. फिर उनके आदेश के बाद राफ्टिंग शुरू हो जाएगी.
देहरादून में अगले तीन दिन बारिश
मौसम विभाग की मानें तो देहरादून में आज से 17 सितंबर तक लगातार बारिश का अलर्ट है. आज की बात करें तो देहरादून में न्यूनतम तापमान 23 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं. 15 सितंबर को भी देहरादून में अधिकतम तापमान 30 डिग्री ही दर्ज किया जाएगा. 16 और 17 सितंबर को देहरादून में अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहेगा. वहीं, 17 सितंबर को देहरादून में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है.
नैनीताल के मौसम का हाल: मौसम विभाग के मुताबिक, नैनीताल में भी 17 सितंबर तक लगातार बारिश का अलर्ट है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज और कल यहां अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 16 और 17 सितंबर को यहां पर अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां रविवार तक जारी रहेंगी.
बागेश्वर के मौसम का हाल: आईएमडी की मानें बागेश्वर में 17 सितंबर तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 19.6 और अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 15 से 17 सितंबर के बीच बागेश्वर में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त दर्ज की जा सकती है.
चमोली के मौसम का हाल: मौसम विभाग की मानें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 24 और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है और आज आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. इसी के साथ, गरज और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 16 सितंबर तक मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है. वहीं, 17 सितंबर को चमोली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे और इसी के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.