उत्तराखंड के टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस पलट गई है. इस घटना में 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि कई अन्य को मामूली चोटें आई हैं.
यह बस धोन नाम की जगह के पास पलट गई. बस में सवार सभी सिख श्रद्धालु रीठा साहिब गुरुद्वारा जा रहे थे. बस में लगभग पांच दर्जन सिख श्रद्धालु सवार थे. इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आपदा की टीम घायलों को जिला अस्पताल ले गई.
गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी. अगर ऐसा होता तो कई लोगों की जानें जा सकती थी. जिस स्थान पर बस पलटी है, वहां सैकड़ों फीट गहरी खाई है. सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं.
प्रशासन ने यात्रियों को जिला मुख्यालय के रैन बसेरा गौरलचौड़ में ठहराने की व्यवस्था की है. रीठा साहिब गुरुद्वारा में मेला लगता है, जहां हर साल हजारों सिख श्रद्धालु आते हैं. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
(रिपोर्ट: राजेश छाबड़ा)