scorecardresearch
 

Vaccination for Child: बच्चों के टीकाकरण के सभी स्लॉट्स फुल, लंबी कतारें... दिल्ली-नोएडा के वैक्सीन सेंटर्स का हाल

vaccination of aged 15-18 years: दिल्ली और नोएडा में बच्चों के टीकाकरण के सभी स्लॉट्स लगभग फुल हो गए हैं. वैक्सीन सेंटर्स पर लंबी कतारें देखने को मिलीं.

Advertisement
X
वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हुए युवा
वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़कर शामिल हुए युवा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली-नोएडा के वैक्सीन सेंटर्स की तस्वीरें आईं
  • वैक्सीन सेंटर्स पर काफी अच्छी संख्या में युवा पहुंचे

बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccination of aged 15-18 years) की अलग-अलग तस्वीरें देशभर से सामने आ रही हैं. 15 से 18 साल के बच्चे बढ़-चढ़कर कोरोना टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन रहे हैं. दिल्ली और नोएडा की बात करें तो यहां बच्चों के वैक्सीनेशन के सभी स्लॉट्स फुल हो गए हैं. वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं.

Advertisement

दिल्ली के आर.के. पुरम में मौजूद एसडीएमसी प्राइमरी स्कूल की बात करें तो यहां बच्चों का टीकाकरण जारी है. 15 से 18 साल के बच्चे यहां सुबह से अपने माता पिता के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं, इस साइट पर 1 दिन में कुल 200 बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है. बच्चों के साथ यहां माता पिता के बैठने का अलग से इंतजाम किया गया है, बच्चों के वैक्सीन लगवाने से पहले उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ली जा रही है, टीका लगने के बाद आधे घंटे के इंतजार के लिए वेटिंग एरिया बनाया गया है.

दिल्ली के SDMC प्राइमरी स्कूल में टीकाकरण कराने पहुंचे युवा

मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर स्वाति कपूर ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन 200 बच्चों को वैक्सीन लगेगी, जिसमें 50 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे, बाकी 150 टोकन की व्यवस्था यहां पर की गई है जिसके जरिए बच्चे वैक्सीन लगवा सकेंगे.

Advertisement

नोएडा में कैसी स्थिति

नोएडा की बात करें तो यहां के फेलिक्स अस्पताल में सुबह से ही वैक्सीनेशन के लिए बच्चों की लंबी कतार लगी हुई है. यहां पर अब तक लगभग सभी स्लॉट्स फुल हो चुके हैं. 1 दिन में हजार बच्चों को वैक्सीनेट करने की क्षमता यह अस्पताल रखता है.

फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर डीके गुप्ता ने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सभी स्लॉट्स करीब करीब बुक हो चुके हैं इसीलिए सुबह से यहां पर बच्चों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. यह एक ऐसा वैक्सिनेशन सेंटर है जहां पर 24 घंटे वैसिनेशन किया जाएगा.

नोएडा में टीकाकरण केंद्र पर इंतजार करते माता-पिता

नोएडा में कहां-कहां लग रहा कोरोना टीका

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 27 केंद्रों पर 15 साल से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि वैक्सीन सेंटर पर बच्चों का लिए अलग से लाइन और काउंटर लगाया गया है. बच्चों को कोई दिक्कतें ना हो, इसके लिए खास ध्यान रखा गया है. बच्चों सेंटर पर पहुंचकर वहीं पर ही तुरंत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ये 27 सेंटर

एपीजे स्कूल, नोएडा
एसीसी कान्वेंट स्कूल सेक्टर-33, नोएडा
महामाया बालिका इंटर कॉलेज सेक्टर-44, नोएडा
गौतमबुद्ध नगर बालक इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा
काल हुबर स्कूल सेक्टर-62, नोएडा
पं. सलिगराम इंटर कॉलेज, हबीबपुर
नवजीवन इंटर कॉलेज, गेझा
सेंट जोसफ स्कूल, ग्रेटर नोएडा
केआर मंगलम, ग्रेटर नोएडा
दॉ समसारा स्कूल वर्ल्ड एकडमी, ग्रेटर नोएडा
बिहारी लाल इंटर कॉलेज, दनकौर
सरस्वती विद्यापीठ कॉलेज, दनकौर
एसडी कन्या विद्यालय, बिसालपुर
ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल टेक्जोन-7, रोजा जलालपुर
वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, दादरी
मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी
राणा संग्राम सिंह इंटर कॉलेज, बिसाहड़ा
नेताजी सुभाष चंद्र बोस, खेड़ी-भनौता
पब्लिक इंटर कॉलेज, रबुपुरा
जनता इंटर कॉलेज, जेवर
पब्लिक इंटर कॉलेज, जहांगीरपुर
दिगंबर अयाल सरस्वती विद्यालय, दनकौर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिसरख
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, बादलपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जेवर
जीआईएमएस, कासना
चाइल्ड पीजीआई, सेक्टर-30, नोएडा

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement