कोरोना वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों को मिलने वाले फोटो पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो आता है. लेकिन कई राज्य सरकारों और केंद्र में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी PM मोदी के फोटो पर आपत्ति जताई है और इसे असंवेदनशीलता कहते हुए आपदा में प्रचार करार दिया है.
PM मोदी की तस्वीर पर रार तब और बढ़ गई है जबकि ममता बनर्जी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि बंगाल में 18-45 की उम्र के लोगों को वैक्सीन के बाद मिलने वाले सर्टिफिकेट पर CM ममता बनर्जी की फोटो आएगी. इस घोषणा के बाद से ही भाजपा द्वारा बंगाल सरकार के फैसले का विरोध किया जा रहा है. भाजपा ने इसे प्रधानमंत्री पद की गरिमा का अपमान बताते हुए इस पर कड़ी आपत्ति जताई है. लेकिन अब इस मामले पर बंगाल सरकार की तरफ से सफाई आ गई है.
बंगाल सरकार ने स्पष्ट किया है कि CM ममता बनर्जी की तस्वीर उन्हीं वैक्सीन सर्टिफिकेट पर लगाई जाएगी जिनकी खरीद राज्य सरकार द्वारा की जा रही है. यानी बंगाल में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर दो तस्वीरें होंगी, जिन वैक्सीनों की खरीद केंद्र सरकार द्वारा की गई है उन पर प्रधानमंत्री मोदी का फोटो आएगा, जबकि जिन वैक्सीनों की खरीद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी उस पर CM ममता बनर्जी की तस्वीर आएगी.
देश को 12 से 17 आयुवर्ग के लिए चाहिए वैक्सीन की 26 करोड़ डोज, ट्रायल जारी
प्रशासक मंडल के अध्यक्ष फिरहाद हाकिम केएमसी ने बताया है कि केंद्र द्वारा मुफ्त में दी गई वैक्सीनों के वैक्सीन सर्टिफिकेट पर PM नरेंद्र मोदी की तस्वीर आएगी और राज्य द्वारा खरीदी गई वैक्सीनों के सर्टिफिकेट पर ममता बनर्जी तस्वीरें आएगी. राज्य द्वारा खरीदी गई वैक्सीन पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी पर ही मिलेंगी. फिरहाद हाकिम ने आगे बताया है कि सभी रजिस्ट्रेशन COWIN के माध्यम से ही होंगे..
सुबह ही ममता बनर्जी सरकार ने फैसला लिया था कि तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में जिन 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन्हें जो सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं, उन पर सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर आएगी न कि PM नरेंद्र मोदी की. लेकिन इस स्पष्टीकरण के बाद अब साफ़ है कि बंगाल में दो तरह के सर्टिफिकेट दिए जाएंगे, एक पर PM मोदी की तस्वीर होगी, एक पर CM ममता बनर्जी की.''