कोरोना वैक्सीन की वेस्टेज (बर्बादी) के आरोपों पर झारखंड और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने केंद्र पर निशाना साधा है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह कहना खुद को हंसी का पात्र बनाना है. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अपनी हताशा में बीजेपी हर रोज एक नया शिगूफ़ा छोड़ती है.
क्या बोले झारखंड के सीएम?
केंद्र द्वारा झारखंड में वैक्सीन की वेस्टेज के आरोपों पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी अपनी हताशा में हर रोज़ एक नया शिगूफ़ा छोड़ती है. आज उन्होंने कहा की हमने 37% वैक्सीन बर्बाद कर दी. यह आंकड़ा ना सिर्फ़ भ्रामक बल्कि हास्यास्पद भी है.
उन्होंने कहा कि अभी तक कुल प्राप्त 48,63,660 लाख वैक्सीन में भारत सरकार के ही आंकड़ों के हिसाब से 40 लाख 12 हज़ार 269 वैक्सीन झारखंडियों को लग चुकी है, जो CoWin ऐप का डाटा एवं प्राप्त होने वाली सर्टिफ़िकेट से आसानी से क्रॉस चेक किया का सकता है.
झारखंडियों को बदनाम करने का काम: सीएम सोरेन
सीएम सोरेन ने कहा कि झारखंडियों को बदनाम करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कह दिया की 37% वैक्सीन बर्बाद. 48 लाख का 37%, मतलब 18 लाख के लगभग होता है. अगर इतना बर्बाद हुआ तो फिर कैसे हमने 40,12, 269 वैक्सीन लगा दी?
झारखंड के सीएम ने आगे कहा कि असल में हमारे राज्य में वैक्सीन वेस्टेज अब तक प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से 4.65% है जो राष्ट्रीय औसत (6.3%) से काफ़ी कम है. हम अपनी वेस्टेज को 2% से भी कम करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री का बयान
छत्तीसगढ़ ने वैक्सीन वेस्टेज के बारे में केंद्र के दावे को खारिज करते हुए, कहा कि राज्य में COVID-19 शॉट्स की बर्बादी एक प्रतिशत से कम है, जो टीकाकरण अभियान की सभी श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र के दावे को नकारते हुए राज्य के टीके की बर्बादी के आंकड़े भी जारी किए.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वैक्सीन वेस्टेज की बात हंसी का पात्र है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हमारी पिछली बैठक के दौरान यह बताया गया था कि केंद्र सरकार के पास सही आंकड़े नहीं हैं. हमने उन्हें मीडिया में सवाल उठाए जाने के डर से उन्हें ठीक करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि वे आंकड़े मीडिया को जारी नहीं किए जाएंगे और आज मैं समझता हूं कि उन्होंने कुछ अधूरी जानकारी जारी की है.