हर साल लाखों लोग वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं. इस साल रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए. बीते एक दशक में इस साल रिकॉर्ड 93.50 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सोमवार तक जम्मू के रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ियों पर बने वैष्णो देवी के मंदिर में 93.50 लाख लोगों ने देवी के दर्शन किए. इससे पहले 2013 में सर्वाधिक 93.24 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी के दर्शन किए थे.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि बीते दस सालों में इस बार सर्वाधिक 93.24 लाख तीर्थायात्री वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे.
बता दें कि अब तक के इतिहास में ऐसा दो बार ही हुआ है, जब वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. 2012 में 1.04 करोड़ जबकि 2011 में 1.01 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने वैष्णो देवी के दर्शन किए थे.
गर्ग ने कहा कि रोजाना 37000 से 44000 भक्त वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रहे हैं. इस साल के अंत तक यह आंकड़ा 50 हजार को छू सकता है. अनुमान है कि इस साल वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले भक्तों की संख्या 95 लाख का आंकड़ा पार कर जाएगी.
बता दें कि हाल के कुछ महीनों में श्राइन बोर्ड ने यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के कई बदलाव किए हैं, जिनमें स्काइवॉक भी शामिल है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस साल अक्टूबर में स्काइवॉक और रिमॉडल्ड पार्वती भवन का उद्घाटन किया था. अक्टूबर में ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भक्तों के लिए लाइव दर्शन की सुविधा भी शुरू की थी.