उत्तर भारत के राज्यों से ठंड खत्म हो गई है. हालांकि, अभी कुछ इलाकों में सुबह के वक्त मध्यम कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 14 फरवरी को पूर्वी भारत के राज्यों में गरज के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. साथ ही, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 17 से 19 फरवरी के बीच ताजा बर्फबारी और बारिश देखने को मिलेगी.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 14 फरवरी को न्यूनतम तापमान 08 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, नई दिल्ली में मध्यम कोहरा भी देखने को मिलेगा. बता दें, आनेवाले दिनों में नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि संभव है. वहीं, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. साथ ही, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है.