वैलेंटाइन वीक मे हर दिन को खास बनाने के लिए एक अलग अंदाज में अपने प्रियजन को विश कर सकते हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खास संदेश लेकर आए हैं, जो आपके सात दिन को खास बना सकते हैं.
Rose Day- 7 February
तू वो गुलाब है, जिसमें खूबसूरती की खुशबू है,
न कांटे हैं और न मुरझाने की फितरत है.
Propose Day-8 February
आओ तुम्हें सुनाए दिल का हाल
प्यार है तुमसे कितना, ये बताएं आज
यह इजहार ए दिल का मौका है
तू कबूल करे इश्क, यही मेरा तोहफा है
Chocolate Day-9 February
देखो प्यार का त्योहार आया
स्नेह और खुशियां साथ लाया
गिले-शिकवे छोड़ मनाएं इसे
रंग रहे न कोई फीका
चलो कर लेते हैं पहले मुंह मीठा
'गुलाब खिलते रहें जिंदगी की राह में', रोज डे को बनाएं खास, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश
Teddy Day-10 February
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है.
Promise Day-11 February
ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा.
Hug Day-12 February
कोई कहे इसे जादू की झप्पी..
कोई कहे इसे प्यार..
मौका है खूबसूरत आ गले लग जा यार…
Kiss Day-13 February
ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ
खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे
भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में
फिर करेंगे एक प्यारी सी किस.
Valentine Day-14 February
बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
पहली ख्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम.