scorecardresearch
 

कारों में तोड़फोड़, पथराव और 15 गिरफ्तारी.. दो समुदायों में झड़प के बाद सागर में क्या है हालात

रंग पंचमी की रात सागर के सदर इलाके में दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए, जिसकी वजह से यहां पर तनाव जैसी स्थिति बन गई, इसकी वजह धार्मिक गाना बताया जा रहा हैं, घटना सदर के 12 मुहाल की बताई जा रही है, आरोप है कि ई रिक्शा चालक और उसके मित्र पर एक समुदाय की भीड़ ने पिटाई की.

Advertisement
X
सागर में हुई थी दो समुदाओं के बीच झड़प
सागर में हुई थी दो समुदाओं के बीच झड़प

मध्य प्रदेश के सागर में रंग पंचमी की रात सदर इलाके में धार्मिक गाना बजाने को लेकर दो समुदाय आमने सामने आ गए थे. इसकी वजह से यहां पर तनाव जैसी स्थिति बन गई. इस दौरान दोनों तरफ से पथराव की गई और वाहनों में तोड़फोड़ की गई. सूचना पर पहुची पुलिस ने आंसू गोले दागे और लाठियां चलाई. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

वहीं, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. स्थिति कंट्रोल में है सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे हैं. इसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं इसके अलावा थाने में एफआईआर दर्ज कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी के माध्यम से अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. इस इलाके में पुलिस ने किसी भी प्रकार की सभा एकत्रीकरण होने पर रोक लगा दी है. साथ ही भड़काऊ मैसेज शोसल मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है. 

क्या हुआ था रंग पंचमी की रात
रंग पंचमी की रात सागर के सदर इलाके में दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए, जिसकी वजह से यहां पर तनाव जैसी स्थिति बन गई, इसकी वजह धार्मिक गाना बताया जा रहा हैं, घटना सदर के 12 मुहाल की बताई जा रही है, आरोप है कि ई रिक्शा चालक और उसके मित्र पर एक समुदाय की भीड़ ने पिटाई की, बीच बचाव करने पहुंची भीड़ में से एक युवक पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया, इसके बाद दोनों तरफ से पथराव हुआ, वाहनों में तोड़फोड़ की गई. 

Advertisement

बुलानी पड़ी शहर के चार थानों की पुलिस
स्थिति को कंट्रोल करने के लिए शहर के चारों थानों की पुलिस, वज्र वाहन, रिजर्व पुलिस थाना प्रभारी, सीएसपी एडिशनल एसपी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने 10 से 12 राउंड आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां चलाईं, भारी पुलिस बल मौके पर देर रात तक मौजूद रहा, स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। मौके पर पुलिस बल तैनात होने के बाद शहर के भाजपा, कांग्रेस नेता और हिंदू संगठन से जुड़े लोग कैंट थाने पहुंचे। 

लगी धारा 144
ई-रिक्शा चालक और युवक पर चाकू से हमला और पथराव करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े रहे. पथराव दोनों पक्षों से हुआ, ई रिक्शा चालक राहुल राठौर हैं, उसका साथी सौरभ, बीच बचाव करने आए गुड्डू माली के पेट में चाकू लगा, ई रिक्शा वाला राम का गाना बजाते हुए जा रहे थे, तभी मुस्लिम समाज की भीड़ ने पहले गाना बजाने को रोका और फिर मारपीट कर दी. अभी वहां 144 लगी है पुलिस तैनात है नाम ओपन नहीं किए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement