scorecardresearch
 

Vande Bharat Express: देश में चल रहीं कितनी वंदे भारत ट्रेनें? जानें सभी का टाइमिंग, रूट और बाकी डिटेल्स

Indian Railways: भारतीय रेलवे लगातार रेल रूट्स का नेटवर्क बढ़ाने का कार्य कर रहा है. इसी के साथ, भारतीय रेलवे देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या भी बढ़ा रहा है. देश में अबतक 10 वंदे भारत अलग-अगल रूट्स पर दौड़ रही हैं. आइए जानते हैं इन ट्रेनों के रूट्स और टाइमिंग.

Advertisement
X
Vande Bharat Express (Representational Image)
Vande Bharat Express (Representational Image)

एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हमारे देश में भारतीय रेलवे को सबसे बेहतरीन साधन माना जाता है. यही वजह है कि भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है, क्योंकि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना रेलवे से सफर करता है. साथ ही, भारतीय रेलवे भी अपने यात्रियों की सुख-सुविधा का पूरा ख्याल रखता है और उनको गंतव्य तक पहुंचाने के लिए तेज गति से चलने वाली ट्रेनों को भी संचालित करता है.

Advertisement

पिछले कुछ सालों तक मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद राजधानी एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों को सबसे सुविधाजनक माना जाता था, लेकिन अब देश में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का नाम सबसे तेज गति से चलने वाली और कम समय में गंतव्य तक पहुंचाने वाली ट्रेनों में शामिल हो चुका है. सुरक्षा के साथ साथ आरामदायक सफर और आधुनिक सुख सुविधाओं का भी इस ट्रेन में विशेष ख्याल रखा गया है. आइए जानते हैं कि देश में कुल कितने वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं और उनके रूट क्या हैं.

देश के इन रेल रूट पर चल रही हैं वंदे भारत ट्रेन
वर्तमान समय में कुल 10 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं. इसमें वाराणसी से नई दिल्ली, मुंबई से गांधीनगर, मैसूर से चेन्नई, विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद, नई दिल्ली से अंदौरा, न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा, माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, सोलापुर से मुंबई, शिरडी से मुंबई और बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं.

Advertisement

नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा
नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22439/22440 वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलती है और यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6:00 बजे खुलने के बाद दोपहर 3:00 बजे कटरा पहुंचती है. इस दौरान यह ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में ठहरती है. इसी तरह यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से दोपहर बाद 3:00 बजे खुलती है और जम्मू तवी लुधियाना जंक्शन अंबाला छावनी होते हुए रात के 11:00 बजे नई दिल्ली पहुंचती है.

मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर
मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20901/20902 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 30 सितंबर 2022 को हुई थी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है और मुंबई सेंट्रल से सुबह 6:00 खुलकर दोपहर 2:05 पर गांधीनगर पहुंचती है. वापसी में यह ट्रेन  गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से 2:05 पर खुलती है और अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली होते हुए रात के 8 बचकर 25 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचती है.

नई दिल्ली से वाराणसी
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22435/ 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6:00 बजे खुलकर दोपहर 2 बजे  वाराणसी कैंट पहुंचती है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने 8 घंटे के सफर के दौरान प्रयागराज और कानपुर स्टेशनों पर भी रूकती है. वापसी में यह ट्रेन वाराणसी जंक्शन से दोपहर 3:00 बजे खुलती है और प्रयागराज कानपुर सेंट्रल होते हुए रात के 11 बजे नई दिल्ली पहुंचती है.

Advertisement

नई दिल्ली से अंब अंदौरा
नई दिल्ली से चलकर अंब अंदौरा तक जाने वाली गाड़ी संख्या 22447/ 22448 वंदे भारत एक्सप्रेस हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और नई दिल्ली के साथ हिमाचल प्रदेश के रूट को कवर करती है. यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 5:50 पर खुलती है और हिमाचल के अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1:00 बजे पहुंचती है. वापसी में यह ट्रेन अंब अंदौरा से दोपहर 1:00 बजे खुलती है और सुना आनंदपुर साहिब, चंडीगढ़, अंबाला छावनी होते हुए शाम के 6:25 पर नई दिल्ली पहुंचती है.

नागपुर जंक्शन से बिलासपुर जंक्शन
नागपुर जंक्शन और बिलासपुर जंक्शन के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20825/20826 वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर से सुबह 6:45 पर खुलती है और दोपहर के 2:05 पर नागपुर पहुंचती है. वापसी में यह ट्रेन नागपुर जंक्शन से 2:05 दोपहर में खुलती है और गोंदिया जंक्शन राजनंदगांव दुर्ग जंक्शन रायपुर होते हुए शाम के 7:35 पर बिलासपुर पहुंचती है.

न्यू जलपाई से हावड़ा
न्यू जलपाई से हावड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22301/22302 वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 5:55 पर खुलती है और दोपहर 3:05 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है.वापसी में यह ट्रेन दोपहर बाद 3:05 पर न्यू जलपाईगुड़ी से खुलती है. इसके बाद बारसोई, मालदा टाउन, बोलपुर होते हुए रात के 10:35 पर हावड़ा जंक्शन पहुंचती है.

Advertisement

सोलापुर से मुंबई
सोलापुर से मुंबई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22226/22225 सोलापुर मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 6:05 पर सोलापुर से खुलती है और कुर्डुवादी, पुणे,कल्याण और दादर होते हुए दोपहर 12:35 पर सीएसटी पहुंचती है. वापसी मे यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से शाम 4:05 पर खुलती है और तकरीबन 6:30 घंटे के सफर के बाद रात 10:40 पर सोलापुर पहुंचती है. वहीं, सोलापुर से एक ट्रेन सुबह 6:05 पर खुलती है और मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर  दोपहर 4:05 पर पहुंचती है.
 
मैसूर से चेन्नई
मैसूर और चेन्नई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20608/ 20607 मैसूर चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस साल 2022 में 10 नवंबर को शुरू की गई थी. यह ट्रेन भी सप्ताह में 6 दिन चलती है और चेन्नई से सुबह 5:50 पर खुलकर दोपहर 1:05 पर मैसूर पहुंचती है. वापसी में यह ट्रेन मैसूर जंक्शन से दोपहर 1:05 पर खुलती है और शाम 7:30 पर चेन्नई सेंट्रल पहुंचती है.

विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद
विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 20834/ 24833 वंदे भारत एक्सप्रेस इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी  तकरीबन 8:30 घंटे में तय करती है. यह ट्रेन विशाखापट्टनम से 5:45 पर खुलती है और सिकंदराबाद स्टेशन पर दोपहर 3:00 बजे पहुंचती है. वापसी में ट्रेन सिकंदराबाद जंक्शन से दोपहर 3:00 बजे खुलती है और वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा और राजमुंद्री होते हुए रात 11:30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचती है.

Advertisement

शिरडी से मुंबई
शिरडी से मुंबई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22223/22224 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी तकरीबन साढे 5 घंटे में पूरी करती है. यह ट्रेन मुंबई से सुबह 6:20 पर खुलती है और दोपहर मे शिर्डी पहुंचती है. वापसी में यह ट्रेन साईं नगर शिरडी स्टेशन से शाम 5:25 पर खुलती है और नासिक रोड थाने के साथ-साथ दादर सेंट्रल स्टेशन होते हुए रात के 10:50 पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचती है.

 

Advertisement
Advertisement