भारतीय रेलवे देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नेटवर्क लगातार बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. अबतक देश में 6 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं. वंदे भारत ट्रेनें इस समय देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेनों में से एक हैं. यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए रेलवे काम कर रहा है. इसी कड़ी में, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा. इससे यात्री आराम से यात्रा कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही वंदे भारत ट्रेनों में स्लीपर बर्थ की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि भारतीय रेलवे को 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का लक्ष्य दिया गया है. अभी वंदे भारत ट्रेनों में सिर्फ चेयर कार सुविधा ही है. लेकिन स्लीपर कोच लगने के बाद वंदे भारत में यात्री आराम से सोकर अपनी यात्रा कर सकेंगे. इससे ट्रेन को लंबे रूट्स पर भी चलाया जा सकेगा.
पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. इस नई ट्रेन के साथ, वंदे भारत ट्रेनें अब देश भर में छह मार्गों पर परिचालन कर रही हैं. बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे नागपुर-हैदराबाद रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की योजना बना रहा है.
वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी.