हिमाचल प्रदेश में हाल ही में राज्यसभा चुनाव हुए, जिसके बाद से कांग्रेस की सरकार संकट में आ गई. सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधायकों ने उनका साथ छोड़ दिया और एनडीए के पक्ष में मतदान किए. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार अब भी बरकरार है लेकिन आगामी चुनाव को लेकर मतदाताओं का मूड कैसे रहेगा, आजतक ने इस पर वंदे भारत के यात्रियों के साथ चर्चा की.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 40 सीटें जीती थी. 68 सीटों वाले विधानसभा में 25 सीटें बीजेपी और तीन सीटें निर्दलीय ने जीती थी. अब चुकी राज्य में कांग्रेस की सरकार है तो यह सवाल लाजिम है कि आखिर लोकसभा चुनाव में मतादाताओं का रुख क्या रहने वाला है? एक यात्री ने बताया कि पिछले चुनाव में राज्य की चारों लोकसभा सीटें बीजेपी ने जीती थी और इस बार भी बीजेपी का ही माहौल है.
हिमाचल प्रदेश से दिल्ली आ रही वंदे भारत ट्रेन में एक यात्री ने कहा कि सरकार को सबसे पहले बच्चों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि उन्हें पढ़ाई करने के लिए बाहर ना जाना पड़े. राज्य में संसाधनों में सुधार हुआ है. एक यात्री ने कहा कि प्राइवेट जॉब में नौकरी नहीं है. हिमाचल के यूथ अगर करीब में जॉब भी देखें तो चंडीगढ़ जाना पड़ता है.
2019 के लोकसभा चुनाव में तमाम चार सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. कांगड़ा से आने वाले एक यात्री ने बताया कि स्थानीय स्तर पर लोगों के पास नौकरी नहीं है लेकिन वंदे भारत ट्रेन से फायदा हुआ है. यहां से अनुराग ठाकुर सांसद हैं. एक यात्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस दल ने जीती है, राज्य में उसी का माहौल रह सकता है. बीजेपी से लोग इतना खुश नहीं हैं. देखें पूरा कार्यक्रम.