scorecardresearch
 

Indian Railway News: वंदे भारत ट्रेन में कचरे की तस्वीर वायरल, देखें क्या बोले रेल मंत्री

Vande Bharat Train Video: सोशल मीडिया पर वंदे भारत ट्रेन की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें चारों तरफ कचरा नजर आ रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत ट्रेन में सफाई व्यवस्था की वीडियो शेयर करते हुए यात्रियों से कचरा ना फैलाने और सफाई में सहयोग करने की अपील की है.

Advertisement
X
Vande Bharat Train Garbage Photo
Vande Bharat Train Garbage Photo

Vande Bharat Train Garbage Photo: वंदे भारत ट्रेन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें ट्रेन के अंदर कचरा, पॉलिथीन, पानी की बोतलें और खाली पैकेट नजर आ रहे हैं. यह वायरल तस्वीर IAS ऑफिसर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की तो वंदे भारत ट्रेन एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. तस्वीर को कई यूजर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement

क्या बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन में फैले कचरे का वायरल फोटो शेयर करते हुए यात्रियों से साफ-सफाई में सहयोग करने की अपील की है. रेल मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सफाईकर्मी सभी यात्रियों की सीट पर जाकर कूड़ा-करकट एक बैग में जमा करता दिखाई दे रहा है. वीडियो शेयर करने के साथ ही रेल मंत्री ने जानकारी दी कि  #VandeBharat ट्रेनों के लिए सफाई व्यवस्था बदली गई है. आपके सहयोग की जरूरत है. रेलवे द्वारा उठाए गए इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं.

भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन- वंदे भारत:

वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे में नए युग की तकनीक को दशार्ती है. यह भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो शताब्दी से भी ज्यादा यानी कि 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है. स्पीड के साथ-साथ वंदे भारत ट्रेन अपने शानदार इंटीरियर के लिए भी जानी जाती है. वंदे भारत ट्रेन में गंदगी की ऐसी तस्वीर देखकर लोग सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

Advertisement

 

आईएएस अवनीश शरण ने लोगों को ठहराया जिम्मेदार

ट्रेन में लोगों द्वारा फैलाई गई गंदगी की तस्वीर देखकर आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने फोटो ट्वीट कर शेयर किया है. तस्वीर में लोगों द्वारा फेंकी हुई पानी की बोतलें, खाने के डिब्‍बे, पॉलिथीन बैग्‍स और पैकेट नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सफाईकर्मी ट्रेन को साफ करते हुए भी दिख रहे हैं. कैप्शन में यात्रियों को जिम्मेदार ठहराते हुए अवनीश ने लिखा ''हम भारत के लोग''.

 


 

Advertisement
Advertisement