scorecardresearch
 

180 KM प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ी वंदे भारत... पानी के गिलास से नहीं छलकी एक भी बूंद, VIDEO

रेल मंत्रालय ने बताया कि ट्रायल्स पूरे होने के बाद ट्रेन का मूल्यांकन, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) द्वारा किया जाएगा. अधिकतम गति पर परीक्षण के बाद फाइनल सर्टिफिकेट मिलने पर ट्रेन को भारतीय रेलवे में शामिल कर नियमित सेवा के लिए सौंपा जाएगा.

Advertisement
X
ट्रायल के दौरान वंदे भारत ट्रेन 180 KM प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी
ट्रायल के दौरान वंदे भारत ट्रेन 180 KM प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ी

भारतीय रेलवे की तकनीकी क्षमता का प्रतीक मानी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ी. इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वंदे भारत ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ रही है. इसके साथ ही ट्रेन में एक पानी का गिलास भी रखा है, जिसमें से एक भी बूंद पानी नहीं छलक रहा है. 

Advertisement

रेल मंत्रालय ने बताया कि वीडियो में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के अंदर सपाट सतह पर एक गिलास पानी और मोबाइल फोन रखा है, ट्रेन के 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के बावजूद पानी का स्तर स्थिर बना रहा, जो हाईस्पीड वाली रेल यात्रा में आरामदायक अनुभव को दर्शाता है.

पिछले तीन दिन के दौरान राजस्थान में 40 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने कई ट्रायल में 180 किमी प्रति घंटा की स्पीड को छुआ. ये ट्रायल इस महीने के अंत तक जारी रहेगा. इसके बाद लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस ट्रेन को यात्रियों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

रेल मंत्रालय ने बताया कि ट्रायल्स पूरे होने के बाद ट्रेन का मूल्यांकन, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) द्वारा किया जाएगा. अधिकतम गति पर परीक्षण के बाद फाइनल सर्टिफिकेट मिलने पर ट्रेन को भारतीय रेलवे में शामिल कर नियमित सेवा के लिए सौंपा जाएगा.

Advertisement

वर्ल्ड क्लास यात्रा का मिलेगा अनुभव

रेल मंत्रालय ने कहा कि सफल ट्रायल्स के बाद रेल यात्री लंबी दूरी की यात्रा में वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस की उम्मीद कर सकते हैं, जैसे कश्मीर से कन्याकुमारी, दिल्ली से मुंबई, हावड़ा से चेन्नई और अन्य प्रमुख मार्गों पर सुविधा मिलेगी. वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिनमें स्वचालित दरवाजे, आरामदायक बर्थ, ऑनबोर्ड वाई-फाई और हवाई जहाज जैसी डिज़ाइन शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement