अमेरिका में बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल में हंगामा किया और सीनेट पर कब्जे की कोशिश की. इन हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक भारतीय झंडा भी लहरा रहा था, जिसने भारत के सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया. इसी मसले पर बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के वरुण गांधी और कांग्रेस के शशि थरूर के बीच ट्विटर पर एक वॉर भी देखी गई. वरुण गांधी ने आरोप लगाया है कि झंडा फहराने वाला शख्स शशि थरूर का जानकार है, जिसपर शशि थरूर ने जवाब दिया.
दोनों नेताओं में कैसे चली ट्वीट वॉर?
दरअसल, बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें कैपिटल हिल के बाहर प्रदर्शन के दौरान भारतीय तिरंगा लहरा रहा था. वरुण गांधी ने लिखा, ‘वहां पर भारतीय झंडा क्यों है? ये एक ऐसी लड़ाई है जिसका भारत कभी भी हिस्सा नहीं बनना चाहता है.’
वरुण गांधी के इसी ट्वीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जवाब दिया, उन्होंने लिखा, ‘कुछ भारतीय भी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की मानसिकता वाले हैं, जो तिरंगे को सम्मान की बजाय एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं और जो उनसे मेल नहीं खाता है, उसे एंटी-नेशनल करार देते हैं. वहां पर दिख रहा वो झंडा हम सभी के लिए चेतावनी है.’
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के इस ट्वीट पर वरुण गांधी ने भी जवाब दिया. वरुण ने लिखा, ‘अपनी शान दिखाने के लिए तिरंगा लहराने वाले लोगों का मजाक उड़ाना आजकल आसान हो गया है. साथ ही गलत मकसद के लिए भी तिरंगा लहराना आसान हो गया है.’
वरुण गांधी ने आगे लिखा, ‘दुर्भाग्यवश कई लिबरल भारत में भी एंटी-नेशनल प्रदर्शन (जेएनयू जैसे) में भी तिरंगे के गलत इस्तेमाल की चेतावनी को नजरअंदाज करते आए हैं. तिरंगा हमारे लिए गर्व का चिन्ह है, ऐसे में हम इसका सम्मान बिना किसी ‘मानसिकता’ के करते हैं.’
Disapproved of it totally. Do you consider yourself responsible for the misguided actions of every well-wisher? I denounce any attempt to bring my country's beloved flag into a shameful American mob.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 8, 2021
झंडा लहराने वाला थरूर का जानकार
इस बीच शुक्रवार को वरुण गांधी की ओर से एक तस्वीर जारी कर आरोप लगाया गया कि ट्रंप समर्थकों की हिंसा में जो व्यक्ति तिरंगा लहरा रहा था, वो शशि थरूर की पहचान वाला ही था. हालांकि, शशि थरूर ने भी जवाब में कहा कि अगर ये वही हैं तो वो इस कृत्य का समर्थन नहीं करते हैं. अगर आपके जानने वाला कुछ भी करता है, तो क्या आप ही उससे जिम्मेदार होंगे.
शशि थरूर की ओर से इस पूरे विवाद पर कहा गया है कि इस प्रकार के प्रदर्शन में तिरंगे का दिखना चिंता का विषय है. पीएम मोदी ने भी इस पर चिंता व्यक्त कर खुद को ट्रंप प्रशासन से किनारे किया, भारत सरकार को नई अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर आगे काम करना होगा.
देखें: आजतक LIVE TV
सिर्फ वरुण गांधी और शशि थरूर ही नहीं बल्कि कई और राजनीतिक दलों के नेताओं ने अमेरिकी प्रदर्शन में तिरंगा दिखने को लेकर चिंता व्यक्त की और इसे गलत करार दिया. सोशल मीडिया पर भी गुरुवार को ये वीडियो वायरल रहा और चर्चा का विषय बना रहा.
आपको बता दें कि गुरुवार को हजारों की संख्या में ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल हिल पर धावा बोल दिया था. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने सीनेट में घुसपैठ की, वहां तोड़फोड़ की और कई दफ्तरों पर कब्जा कर लिया. हालांकि, नेशनल गार्ड्स ने वक्त रहते उन्हें बाहर निकाला, इस पूरी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी. अमेरिका में हुई इस तरह की हिंसा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के बड़े नेताओं ने निंदा की है.