कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का चालान कटा है. बुधवार की सुबह रॉबर्ट वाड्रा सुरक्षा कर्मियों के साथ बारापुला से सुखदेव विहार अपने ऑफिस जा रहे थे तभी उनकी कार ने अचानक ब्रेक लिया जिसके बाद पीछे चल रही गाड़ी की उनकी कार से टक्कर हो गई.
मामला सामने आने के बाद बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी का चालान कर दिया. पुलिस ने यह चालान मोटर व्हीकल एक्ट (खतरनाक ड्राइविंग) की धारा 184 के तहत किया है. जिस वक्त यह घटना हुई रॉबर्ट वाड्रा खुद भी गाड़ी में मौजूद थे. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में रॉबर्ट वाड्रा बाल बाल बच गए, साथ ही किसी और के घायल होने की खबर नहीं आई. जानी मानी हस्ती होने के नाते वाड्रा की गाड़ी का चालान होने की खबर भी सुर्खियां बंटोरने लगी.
बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में रॉबर्ट वाड्रा साइकिल से दफ्तर जाते नजर आए थे. हालांकि उन्होंने यह तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया था. वाड्रा ने कहा था कि केंद्र सरकार को आम लोगों के दुख को समझना चाहिए. अगर आम आदमी की मुश्किलों के बारे में बोलना है, तो मुझे उनकी तकलीफ को समझना पड़ेगा.
उस वक्त आजतक से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि आज आम लोगों ने अपनी बाइक-स्कूटर घर पर रख दिए हैं, क्योंकि पेट्रोल-डीजल महंगा है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि बीजेपी लगातार सवाल उठाने वालों पर निशाना साधती है, अब मैं ये मुद्दा उठा रहा हूं तो वो मुझे देशद्रोही भी कह सकते हैं.