तमिलनाडु के वेल्लोर (Vellore) में अनियंत्रित कार दुकान में घुस गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही कार दुकान में घुसी तो वहां काम कर रही महिला को जोरदार टक्कर लगी और वह उछलकर दूर जा गिरी. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.
जानकारी के अनुसार, ये घटना पेन्नाथुर के पलानी रोड के पास की है. यहां सड़क के किनारे एक भोजनालय पर कुछ लोग खाना खा रहे थे. उसी दौरान एक कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई. कार जैसे ही दुकान में घुसी तो हड़कंप मच गया. कार की चपेट में आने से सायशा नाम की महिला घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: Supercar का वीडियो बनाने के चक्कर में स्कूटी सवार का एक्सीडेंट, देखें VIDEO
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने जब कार चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम कार्तिक है. वह सिथेरी से लौट रहा था. पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कार्तिक पिछले दो दिन से सोया नहीं था.
दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कार सवार युवक जब पेन्नाथुर से आ रहा था तो रास्ते में अचानक उसे नींद का झोंका आ गया. इससे उसने कार से नियंत्रण खो दिया और कार स्पीड ब्रेकर पर चढ़ गई. इसके बाद अनियंत्रित कार भोजनालय में जा घुसी. ये पूरी घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है. ये फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.