scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: हॉस्टल में घुसा जहरीला सांप, 8वीं क्लास के 3 बच्चों को काटा

सांप उस वक्त हॉस्टल में घुसा, जब सभी बच्चे सो रहे थे. एक बच्चे को जैसे ही सांप ने काटा हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद सांप ने 2 और बच्चों को काट लिया. तीनों ही बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले का मामला
  • हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं स्कूली बच्चे

आंध्र प्रदेश के एक हॉस्टल में घुसे सांप ने 3 स्कूली छात्रों को काट लिया. तीनों ही छात्रों की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले का है. यहां कुरुपम ज्योतिबा फुले बीसी वेल्फेयर रेसींडेंस बॉयस स्कूल है. इस स्कूल के हॉस्टल में कई बच्चे रहते हैं, उनमें से ही तीन को काटा गया.

Advertisement

गुरुवार रात रोज की तरह ही स्कूल के हॉस्टल में बच्चे सो रहे थे. इस दौरान ही एक जहरीला सांप हॉस्टल में घुस गया और आठवीं क्लास के 3 बच्चों को निशाना बना लिया. छात्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. छात्रों के नाम रंजीत, ईदुबुली वाम्सी और वांगपांडु नवीन है. तीनों छात्रों को विशाखापट्टनम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

MP में सांप से खेल रहा युवक बना था शिकार

इससे पहले मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में दिसंबर 2021 में एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक युवक जहरीले सांप को हाथ में पकड़कर उससे खेल रहा था. इस दौरान ही उसे रसेल वाइपर प्रजाति के इस सांप ने काट लिया. युवक को महाराष्ट्र के नागपुर के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. किसी ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था, जिसके बाद यह वीडियो काफी वायरल हो गया था.

Advertisement

केरल के चर्चित सपेरे को कोबरा ने काटा था

बता दें कि केरल में सांप पकड़ने के लिए मशहूर वावा सुरेश को कोबरा सांप ने काट लिया था. इसके बाद उनकी हालत नाजुक हो गई थी. वावा सुरेश को सांप पकड़ने में महारत हासिल है और वो लोगों के घर से जहरीले से जहरीले सांप को पकड़कर बाहर निकाल देते थे. सुरेश कोट्टायम के कुरिचि में एक कोबरा को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, उसी दौरान सांप ने उनके दाहिने पैर में काट लिया, उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था.

Advertisement
Advertisement