scorecardresearch
 

जहरीले सांप में 20 मिलीग्राम जहर... जबकि 2 मिलीग्राम से हो जाती है मौत- हापुड़ की घटना पर क्या बोले एक्सपर्ट

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के सदरपुर गांव में सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों- मां, बेटी और बेटे की मौत से पूरे गांव में शोक और दहशत है. इस मामले में सांपों के विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी (PHD, Reptile specialist) ने कहा कि सांप एक साथ तीन से चार लोगों को काट सकता है. कोई भी सांप एक बार में किसी को काटने के बाद अपना पूरा जहर खत्म नहीं करता, वह अपने पास अपनी सुरक्षा के लिए जहर की मात्रा रखता है.

Advertisement
X
सांपों के विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी.
सांपों के विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सदरपुर गांव में सांप के काटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में परिवार की मां, बेटी और बेटे की जान चली गई, जिसके बाद से पूरे गांव में मातम और दहशत का माहौल है. इस मामले में सांपों के विशेषज्ञ डॉ. देबानीक मुखर्जी ने बेहद महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उनका कहना है कि सांप में इतनी क्षमता होती है कि वह एक बार में तीन से चार लोगों को काट सकता है और जानलेवा साबित हो सकता है. 

Advertisement

डॉ. मुखर्जी ने कहा कि किसी भी जहरीले सांप के पास 20 मिलीग्राम तक जहर हो सकता है, जबकि एक इंसान की जान लेने के लिए मात्र 1-2 मिलीग्राम जहर ही पर्याप्त है. इस लिहाज से एक ही सांप कई लोगों के लिए जान का खतरा बन सकता है. डॉ. मुखर्जी एक प्रशिक्षित सरीसृप विशेषज्ञ (Trained Reptile Specialist) हैं.

यहां देखें Video

डॉ. मुखर्जी ने बताया कि भारत में लगभग 300 प्रकार के सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से लगभग 60 प्रजातियों में विष होता है. इनमें से 22 प्रजातियों के सांप समुद्र में रहते हैं. वहीं चार प्रकार के इंसानों के आसपास रहते हैं. उनके काटने से मृत्यु का जोखिम अधिक होता है. डॉ. मुखर्जी का कहना है कि सांप अपनी सुरक्षा के लिए जहर बचाए रखता है. किसी एक को काटने के बाद भी उसके पास पर्याप्त मात्रा में विष रहता है. डॉ. मुखर्जी ने कहा कि सांप को ज्यादा इरिटेट कर दिया गया तो एग्रेसिव हो जाएगा. डिस्टर्ब करने पर वो काट सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP: सांप के काटने से मां समेत दो बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जानकारों का कहना है कि सांप काटने की घटना में तेजी से मेडिकल हेल्प मिलना बेहद जरूरी होता है. सांपों का विष शरीर में बहुत तेजी से फैलता है, इसलिए तत्काल अस्पताल पहुंचने से मौत की आशंका कम हो जाती है. सांपों का व्यवहार अलग-अलग होता है और कुछ प्रजातियां बेहद खतरनाक हो सकती हैं. भारत में पाए जाने वाले सांपों में 22 प्रकार के सांप समुद्र में रहते हैं, जबकि बाकी जमीन पर पाए जाते हैं. उनमें से चार प्रजातियां जैसे कि कोबरा, क्रेट, वाइपर, और रसेल्स वाइपर अत्यधिक जहरीली मानी जाती हैं.

सांप से बचने के उपाय

सांपों से सुरक्षा के लिए जानकार कुछ सावधानियों की सलाह देते हैं, जैसे कि घने जंगल, झाड़ियों और खेतों में सावधानी से चलना, मिट्टी के गड्ढों में हाथ न डालना, रात के समय बाहर निकलते समय टॉर्च का इस्तेमाल करना और रबर के जूते पहनना. सांप के काटने की स्थिति में झाड़-फूंक से बचते हुए जल्द से जल्द अस्पताल जाना चाहिए और जहर के असर को रोकने के लिए प्रभावित व्यक्ति को शांत रखने का प्रयास करना चाहिए.

Live TV

Advertisement
Advertisement