कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर एक बैग में धमाका होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस धमाके में एक शख्स भी बुरी तरह घायल हो गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस धमाके का एक चश्मदीद भी सामने आया है जिसने कई दावे किए हैं.
घायल शख्स के हाथ उड़ चुके थे: चश्मदीद
घटना के बाद वहीं पास में खड़े उस शख्स ने कहा कि वो थोड़ी दूरी पर चाय की दुकान पर खड़े थे और इसी दौरान तेज धमाका हुआ. वो दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि एक आदमी पड़ा हुआ है और उसका हाथ उड़ चुका है. शख्स ने बताया, 'जो व्यक्ति घायल हुआ हो वो रोड पर पड़े उस बैग से कुछ निकालने आया था और उसमें बम था जिसमें धमाका हो गया.'
चश्मदीद ने बताया कि वो प्लास्टिक का बैग वहां किसने रखा था ये किसी ने नहीं देखा और जो शख्स इस धमाके में घायल है वो कचड़ा चुनने का काम करता था. उन्होंने कहा कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कोई घटनास्थल पर नहीं आ रहा था. उन्होंने कहा कि धमाके के बाद आसपास के लोगों ने घायल के दाहिने हाथ में पट्टी बांधी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने अपनी गाड़ी में घायल को अस्पताल पहुंचाया.
एसएन बनर्जी रोड पर हुआ था धमाका
बता दें कि यह धमाका ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड पर एक प्लास्टिक के बैग में रखा हुआ था. वहां से गुजर रहे एक शख्स ने उस बैग को उठाने की कोशिश की जिसके बाद उसमें धमाका हो गया.
इस धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और जांच की जा रही है. बीडीडीएस टीम को बुलाया गया. बीडीडीएस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बैग के आसपास वाली जगहों की जांच. उनकी मंजूरी के बाद वहां से यातायात को अनुमति दी गई.
वहीं अस्पताल में घायल व्यक्ति ने अपना नाम बापी दास (58) बताया है. उसने कहा कि उसके पास कोई काम नहीं है और इधर-उधर घूमते रहता है. उसने हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहना शुरू किया था. इस मामले में पुलिस ने अभी तक पीड़िता का बयान दर्ज नहीं किया है क्योंकि उसे आराम की जरूरत है. मामले की फोरेंसिक जांच भी की जा रही है.
बीजेपी ने की एनआईए जांच की मांग
वहीं इस धमाके के बाद बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कोलकाता में विस्फोट की घटना की एनआईए जांच की मांग की है.