अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले आमंत्रण दिए जाने का क्रम जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ कई नेताओं को न्योता दिया जा चुका है तो वहीं कुछ को निमंत्रण मिलना बाकी है. इसी क्रम में अब नीतीश कुमार, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं को न्योता दिए जाने की बात सामने आ रही है.
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि वह प्राण प्रतिष्ठा के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना उद्धव गुट के चीफ उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बीएसपी प्रमुख मायावती, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, केसीआर और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को आने वाले दिनों में आमंत्रण भेजेगी.
बता दें कि एक दिन पहले ही विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख आलोक कुमार ने कहा था कि उन्होंने अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा है. हालांकि, बाद में अखिलेश ने इसके जवाब में कहा कि वह किसी अखिलेश को नहीं जानते और जिसे वह नहीं जानते उससे निमंत्रण भी नहीं लेते. इसके बाद आलोक कुमार ने कहा है कि जो भी यूपी में रहता है, वह यह नहीं कह सकता कि वह वीएचपी को नहीं जानता है. उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव बहाना बना रहे हैं, ताकी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ना आएं.
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा
पीएम मोदी ने 30 दिसंबर 2023 को ही अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था. अब वह 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य यजमान के रूप में अयोध्या आएंगे. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अयोध्या के चप्पे चप्पे को सजाया जा रहा है. राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो चुका है और इसकी भी साज सज्जा का काम जोर-शोर से चल रहा है.
PM होंगे कार्यक्रम के यजमान
बता दें कि 22 जनवरी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान के रूप में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में सारी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. योजना के मुताबिक उद्घाटन के अगले ही दिन यानी 23 जनवरी से ही जनता को भगवान राम के दर्शन की अनुमति दे दी जाएगी. मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी, सर संघचालक मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल और सभी ट्रस्टी राम मंदिर के प्रांगण में उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा कई अन्य गणमान्य भी राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे.