वी-जॉन हेल्थकेयर इंडिया ने महाकुंभ में व्यक्तिगत सौंदर्य (Personal Grooming) पर डिजिटल प्रतिज्ञा पहल चलाई, जिसने एक रिकॉर्ड कायम किया. इस उपलब्धि को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया.
VI-John हेल्थकेयर इंडिया ने यह रिकॉर्ड डिजिटल शपथ में दर्ज किया है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्रयागराज में VI जॉन के द्वारा आयोजित 'ग्रूमिंग का महाकुंभ' के दौरान हासिल की गई. कुल 10,410 प्रतिभागियों ने 'ग्रूमिंग प्रज्ञा' में भाग लिया और व्यक्तिगत सौंदर्य को एक राष्ट्रीय आंदोलन बनाने की पहल की.
देश भर से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया
बता दें कि VI-John ने आत्मविश्वास और सशक्तिकरण के एक जरूरी पहलू के रूप में पर्सनल ग्रूमिंग के लिए प्रतिबद्धता जताई है. इस पहल को देश भर के प्रतिभागियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इससे पता चलता है कि लोगों में पर्सनल ग्रूमिंग को लेकर कितनी ज्यादा जागरूकता है.
लोगों के रिस्पांस से मजबूत हुआ मिशन
कंपनी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए VI-जॉन हेल्थकेयर इंडिया के प्रबंध निदेशक हर्षित कोचर ने कहा,'यह रिकॉर्ड तोड़ आयोजन 'ग्रूमिंग इंडिया' के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. हजारों लोगों को एक साथ पर्सनल ग्रूमिंग को जीवन के तरीके के तौर पर अपनाते देखना हमारे मिशन को मजबूत करता है.'
महाकुंभ में दी गईं निःशुल्क ग्रूमिंग सेवाएं
इस अवसर पर बोलते हुए वी-जॉन इंडिया के मार्केटिंग महाप्रबंधक आशुतोष चौधरी ने कहा,'ग्रूमिंग का महाकुंभ हमारा महत्वाकांक्षी अभियान था, जिसमें रिकॉर्ड संख्या में लोग शामिल हुए. हमने बहुत से भक्तों को निःशुल्क ग्रूमिंग सेवाएं प्रदान कीं और उन्हें ग्रूमिंग के महत्व के बारे में बताया.