scorecardresearch
 

Video: असम विश्वविद्यालय में मिला 17 फीट लंबा अजगर, छात्रों ने दिखाई बहादुरी, फिर...

असम विश्वविद्यालय कैंपस से में छात्रों ने 17 फीट लंबा और 100 किलोग्राम वजनी अजगर पकड़ा. अजगर ने बकरा निगलने के बाद जंगल की ओर बढ़ते समय छात्रों को दिखा. शुरुआती डर के बाद छात्रों ने बहादुरी दिखाते हुए उसे पकड़ा और वन विभाग के हवाले कर दिया. घटना से इलाके में हलचल मच गई.

Advertisement
X
अजगर को देखकर मची अफरा-तफरी.
अजगर को देखकर मची अफरा-तफरी.

असम विश्वविद्यालय के परिसर में 17 फीट लंबा और 100 किलोग्राम वजनी एक विशालकाय अजगर देखा गया. अजगर ने एक बकरे को निगल लिया था और धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ रहा था. उसे देखकर छात्रों में पहले अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कुछ छात्रों ने साहस दिखाते हुए इसे पकड़ लिया और अजगर को सुरक्षित तरीके से वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.

Advertisement

सिलचर वन विभाग के अनुसार, अजगर के पेट से बकरे के अवशेष मिले, जिसे उसने निगलने के बाद सुस्त होकर परिसर में डेरा डाल लिया था. घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में हलचल मच गई, लेकिन छात्रों की वीरता और तत्परता ने स्थिति को संभाल लिया. वन विभाग ने छात्रों की सराहना करते हुए अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- बिजनौर: खेत में मिला डेढ़ क्विंटल का अजगर, उठाने के लिए बुलानी पड़ी JCB

देखें वीडियो...

यह घटना न केवल अजगर के आकार और वजन को लेकर चर्चा में रही, बल्कि छात्रों की हिम्मत ने भी सभी को प्रभावित किया. वहीं, छात्रों का कहना है कि उन्होंने अजगर को पकड़ कर मस्ती की फिर स्थानीय वन विभाग के ऑफिस में दे दिया. पहले तो वे लोग डर गए थे, लेकिन  हिम्मत दिखाते हुए अजगर को पकड़ लिया और वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- VIDEO: स्कार्पियो का AC ठीक करवाने ले गया था गैराज, बोनट खोलते ही चीख पड़ा मैकेनिक, निकला 7 फीट लंबा अजगर

रिपोर्ट- दिलीप कुमार सिंह.
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement