scorecardresearch
 

Video: 40 फीट ऊंचे गणपति के गले में लिपटा कोबरा, भक्तों ने लिया आशीर्वाद

गणेश महोत्सव 7 सितंबर से शुरू हो चुका है और यह महोत्सव 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन संपन्न होगा. इसको लेकर जगतियाल जिले में त्रिशूल यूथ ने वाणीनगर धर्मशाला में महागणपति की 40 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई है. इसी बीच सोमवार की सुबह गणपति मंडपम में एक कोबरा ने काफी हलचल मचाई.

Advertisement
X
गणपति मंडपम में कोबरा.
गणपति मंडपम में कोबरा.

तेलंगाना के जगतियाल जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि गणपति मंडप में भगवान गणेश के गले में कोबरा सांप लिपटा हुआ है. इसे देखकर भक्तों ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण घटना है. साथ ही लोगों ने इस घटना के दौरान हाथ जोड़कर भगवान को नमन किया और उनसे आशीर्वाद लिया.

Advertisement

दरअसल, गणेश महोत्सव 7 सितंबर से शुरू हो चुका है और यह महोत्सव 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन संपन्न होगा. गणेश महोत्सव को लेकर त्रिशूल यूथ ने वाणीनगर धर्मशाला में महागणपति की 40 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई है. इसी बीच सोमवार की सुबह गणपति मंडपम में एक कोबरा ने काफी हलचल मचाई.

ये भी पढ़ें- 'मुस्लिम-गणपति'! सिकंदराबाद में थीम को लेकर विवाद, आयोजकों ने कही ये बात

'सांप को देखना शुभ माना जाता है'

यह घटना सोमवार सुबह की है, जब गणेश मंडप में दर्शन करने आए एक भक्त ने सांप को देखा. जानकारी के मुताबिक, कोबरा मंडप में घुस गया और गणपति की मूर्ति के आसन से लिपट गया. कोबरा कुछ देर तक वहीं रहा. वहीं, गणपति के दर्शन करने आए भक्तों का कहना है कि चूंकि आज सोमवार है, इसलिए सांप को देखना शुभ माना जाता है. 

Advertisement

देखें वीडियो...

भक्तों का यह भी कहना है कि सोमवार को सांप को देखना एक महत्वपूर्ण घटना है, क्योंकि सांप का संबंध शिव से है, जो परंपरागत रूप से अपने गले में सांप को धारण करते हैं.

गणेश उत्सव में महिलाओं से अशोभनीय आचरण

बता दें कि तेलंगाना पुलिस की महिला सुरक्षा विंग ने हैदराबाद के खैरताबाद बड़ा गणेश उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक सप्ताह के भीतर 285 लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार, ये लोग, जिन्हें SHE टीमों ने पकड़ा, वे सार्वजनिक स्थानों पर अनुचित व्यवहार कर रहे थे और विशेष रूप से महिलाओं के साथ अशोभनीय आचरण कर रहे थे. यह घटना हैदराबाद के पुराने शहर में आयोजित लोकप्रिय गणेश उत्सव के दौरान सामने आई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement