आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बीच रोड की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और दीवार तोड़ते हुए एक पार्क में घुस गया. यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक अचानक तेज गति से आया और सड़क किनारे की दीवार को तोड़ते हुए पार्क में घुस गया. इस घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं है. लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया.
ये भी पढ़ें- सोते समय शख्स ने निगल लिए खुद के नकली दांत, डॉक्टरों ने फेफड़े की सर्जरी कर निकाला
वहीं, घटना के समय सड़क खाली थी, जिससे किसी बड़े जान-माल के नुकसान से बचाव हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. अधिकारियों का कहना है कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है और वाहन की तकनीकी जांच की जाएगी ताकि ब्रेक फेल होने की पुष्टि की जा सके.
देखें वीडियो...
फिलहाल, ट्रक को पार्क से हटाने की प्रक्रिया जारी है और पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.