scorecardresearch
 

प्लेन में सिगरेट पीते हुए बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

बॉबी कटारिया का हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बॉबी कटारिया पहले भी विवादों में रहा है. बॉबी कटारिया एक समय मे गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों को भी गालियां देता था और अब हवाई जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हुआ.

Advertisement
X
प्लेन के अंदर सिगरेट पीता बॉबी
प्लेन के अंदर सिगरेट पीता बॉबी

गुरूग्राम के रहने वाले बॉबी कटारिया का हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. सुरक्षा में सेंध का यह गंभीर मामला है. सैकड़ों यात्रियों की जान से खिलवाड़ का वीडियो वायरल हुआ. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर हवाई जहाज में सिक्योरिटी के बावजूद कैसे लाइटर और सिगरेट पहुंच गया? सोशल मीडिया में वायरल हुए बॉबी कटारिया के वीडियो पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि बॉबी कटारिया पहले भी विवादों में रहा है. बॉबी कटारिया एक समय में गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों को भी गालियां देता था और अब हवाई जहाज में सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हुआ. इस पर सोशल मीडिया में बॉबी पर कार्रवाई की मांग उठ रही है.

गुरुग्राम का रहने वाला बॉबी कटारिया हमेशा विवादों में रहता है. उसका सिर्फ हवाई जहाज में सिगरेट पीते हुए वीडियो वायरल नहीं हुआ, बल्कि सड़क पर खुलेआम शराब पीते हुए की तस्वीर भी इसकी वायरल हुई थी, जिसके बाद उत्तराखंड के डीजीपी ने जांच के आदेश दिए थे. इस मामले की जांच एसएसपी देहरादून को दी गई है.

बॉबी कटारिया लगातार कानून तोड़कर सोशल मीडिया पर फेमस होने की कोशिश करता है. गुरग्राम पुलिस ने इसे जेल भी भेजा था लेकिन जेल से बाहर आकर फिर ये ऐसी हरकतें करने लगा, ताकि वह सोशल मीडिया में सुर्खियां बनता रहा, लेकिन सबसे अहम सवाल हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीने का है.

Advertisement

हवाई जहाज के अंदर सिगरेट पीने का मामला काफी बढ़ा है, क्योंकि यह सुरक्षा में चूक का मामला है. सवाल उठता है कि आखिर एक शख्स कैसे लाइटेर और सिगरेट लेकर हवाई जहाज के अंदर पहुंचा. इस मामले में उसकी चेकिंग करने वाले अधिकारियों पर सवाल उठ रहा है.

क्या बोली पुलिस?
इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि स्पाइस जेट द्वारा उद्योग विहार पुलिस थाने में दर्ज मामला उसके संज्ञान में है. स्पाइस सेट के मुताबिक, बोर्डिंग के दौरान ने बॉबी कटारिया ने सिगरेट पी. एयरपोर्ट गुरुग्राम में नहीं है. ऐसे में यह गुरुग्राम पुलिस की कार्रवाई के अधीन नहीं आता है. ऐसे में पुलिस द्वारा एक्शन की गारंटी हम नहीं दे सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement