नसीर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी बजरंग दल के मेंबर मोनू मानेसर पर बड़ा खुलासा हुआ है. पहले जानकारी आई थी कि मोनू कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की गैंग में शामिल होना चाहता था. अब दोनों के बीच वीडियो कॉल के जरिए हुई बातचीत का वीडियो भी सामने आ गया है. आज तक के पास दोनों की बीच हुई इस बातचीत का सबूत (वीडियो) भी है.
मोनू मानेसर की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही नहीं बल्कि सिद्धू मुसावला हत्याकांड में वांटेड और भारत से फरार होकर अमेरिका में छुपे लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से भी सिग्नल ऐप के बातचीत होती थी. आज तक ने अनमोल और मोनू मानेसर के बीच के चैट का भी खुलासा किया था.
38 सेकेंड का है वीडियो
इस वीडियो से पुष्टि हुई है कि मोनू मानेसर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ना चाहता था. वीडियो में मोनू और गैंगस्टर एक-दूसरे से हंसते हुए बात करते नजर आ रहे हैं. लॉरेंस के साथ एक व्यक्ति और नजर आ रहा है जो मास्क लगाए हुए हैं. उसका नाम राजू बसोंदी है जो हरियाणा का रहने वाला है. फिलहाल राजू भी पंजाब की जेल में बंद है. वहीं, मोनू मानेसर कार में बैठा हुआ है उसके साथ भी एक युवक नजर आ रहा है. सभी हंसते हुए आपस में बात कर रहे हैं.
कितना पुराना है वीडियो इसकी नहीं हुई पुष्टि
हालांकि, वीडियो कितने दिन पुराना है यह जानकारी सामने नहीं आई है. मगर, इससे साबित हुआ है कि मोनू मानेसर लॉरेंस गैंग के साथ जुड़ना चाहता था और लगातार लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था. बता दें कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई सालों से जेल में बंद है.
देखें वीडियो...
कुख्यात लारेंस बिश्नोई खड़ा कर चुका है इंटरनेशनल सिंडीकेट
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, महाराष्ट्र, हिमांचल, राजस्थान जैसे बड़े शहरों के गैंग से हांथ मिलाकर बिश्नोई ने बहुत बड़ा क्राइम सिंडीकेट खड़ा कर लिया है. विदेशों में बिश्नोई गैंग के लोग बैठे हुए हैं, जिसमें कनाडा और भारत से वांटेड गोल्डी बराड़ का नाम सबसे अहम है. एनआईए ने UAPA में बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज किया है, जबकि समेत देश के कई राज्यों की पुलिस ने हाल फिलहाल में बिश्नोई गैंग पर शिकंजा कसा हुआ है.
यह भी पढ़ें... लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ना चाहता था मोनू मानेसर, गैंगस्टर के भाई से ऐप के जरिए की बात: पुलिस
यह सवाल हो रहे खड़े
अब सवाल ये है की मोहित उर्फ मोनू मानेसर लारेंस बिश्नोई और अमेरिका में छुपे लारेंस के भाई अनमोल से बातचीत क्यों कर रहा था? क्या लारेंस बिश्नोई मोनू और उसके नेटवर्क को भी अपने क्राइम सिंडीकेट में जोड़ने की फिराक में था?
राजस्थान पुलिस की कस्टडी में है मोनू मानेसर
मोनू मानेसर के पास भी कई सोफेस्टिकेटेड हथियार उसके वीडियो में दिखाई देते थे. मोनू मानेसर पर हरियाणा में कई केस दर्ज हैं तो राजस्थान में नासिर और जुनैद हत्याकांड में को रिमांड पर है. सूत्रों के मुताबिक नसीर जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को मोनू के खिलाफ सबूत भी मिले हैं. हत्याकांड के वक्त मोनू मौके पर तो मौजूद नहीं था, लेकिन हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के सबूत राजस्थान पुलिस को मिले हैं, इसी की जांच के लिए मोनू को राजस्थान पुलिस ने कस्टडी में लिया गया है. यहां भी गौर करने वाली बात यह है की विश्व हिंदू परिषद (VHP) खुलकर मोनू मानेसर के बचाव में भी सामने आ चुकी है.