हर साल भारत में 16 नवंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इतिहास में आज का दिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत के रूप में दर्ज है. इसी युद्ध में भारत की जीत के बाद बांग्लादेश बना था. 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध 3 दिसंबर को शुरू हुआ और 13 दिनों तक चला. युद्ध आधिकारिक तौर पर 16 दिसंबर को समाप्त हुआ. 16 दिसंबर, 1971 को पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल नियाजी के कुल 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. आइए इस खास मौके पर भेजें अपने करीबियों को ये मैसेज, SMS भेजकर शहीदों के बलिदान को याद कर सकते हैं.
>शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.
विजय दिवस पर शहीदों को नमन, जय हिन्द जय भारत.
>उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
>जो देश के लिए शहीद हुए,
उनको मेरा सलाम है,
अपने खून से जिसने जमीं को सींचा,
उन बहादुरों को सलाम है.
विजय दिवस की शुभकामनाएं
>कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा यह हिंदुस्तान की शान का है
जय हिन्द जय भारत
>हम खून की किस्तें तो कई दे चुके लेकिन,
ऐ खाक-ए-वतन कर्ज अदा क्यों नहीं होता.
शहीदों को नमन,
जय हिन्द जय भारत.
>मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबू,
दुश्मन को चटाता हूं धूल, आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में,
मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल.
विजय दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं