scorecardresearch
 

फैसले से पहले बोले विनय कटियार- बाबरी मस्जिद के नाम से होती है चिढ़न, सजा हुई तो जेल जाएंगे

फैसला आने से पहले विनय कटियार ने आजतक से खास बातचीत की. विनय कटियार ने कहा कि उन्हें बाबरी मस्जिद विध्वंस का कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि वहां मंदिर था और मंदिर ही बन रहा है. विनय कटियार ने कहा कि वो मस्जिद नहीं थी, बल्कि एक पुराना ढांचा था. उन्होंने ये भी कहा कि ढांचा गिराने की कोई साजिश नहीं थी. 

Advertisement
X
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस के आरोपी विनय कटियार
बाबरी मस्जिद विध्वंस केस के आरोपी विनय कटियार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाबरी विध्वंस केस में आज सीबीआई कोर्ट का फैसला
  • फैसले से पहले बोले विनय कटियार- कोई अफसोस नहीं

बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में आज 28 साल बाद कोर्ट का फैसला आ रहा है. मस्जिद का ढांचा गिराने वाले इस केस में कुल 49 आरोपी थे, जिनमें से 17 की मौत हो चुकी है, लिहाजा अब 32 आरोपियों पर फैसला आना है. इन आरोपियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत विनय कटियार का भी नाम है. 

Advertisement

फैसला आने से पहले विनय कटियार ने आजतक से खास बातचीत की. विनय कटियार ने कहा कि उन्हें बाबरी मस्जिद विध्वंस का कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि वहां मंदिर था और मंदिर ही बन रहा है. विनय कटियार ने कहा कि वो मस्जिद नहीं थी, बल्कि एक पुराना ढांचा था. उन्होंने ये भी कहा कि ढांचा गिराने की कोई साजिश नहीं थी. 

विनय कटियार ने कांग्रेस को घेरते हुए दावा किया कि जितने भी लोगों को आरोपी बनाया गया है उन सभी लोगों ने ढांचा गिराने से रोका था. कटियार ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में सीबीआई ने गलत आरोप लगाए और ये मेरे लिए काफी पीड़ादायक है. 

गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराया गया था. इसके बाद बाबरी विध्वंस केस में कुल 49 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. इनमें से 17 लोगों का निधन हो चुका है. जबकि बाकी आरोपियों पर लखनऊ में सीबीआई अदालत आज फैसला सुनाने जा रही है. 

इन 32 लोगों पर आना है फैसला

Advertisement

इस केस में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, विनय कटियार, साध्वी ऋतंभरा, महंत नृत्य गोपाल दास, डॉ. राम विलास वेदांती, चंपत राय, महंत धर्मदास, सतीश प्रधान, पवन कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, प्रकाश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, संतोष दुबे, गांधी यादव, रामजी गुप्ता, ब्रज भूषण शरण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, रामचंद्र खत्री, जय भगवान गोयल, ओम प्रकाश पांडेय, अमर नाथ गोयल, जयभान सिंह पवैया, महाराज स्वामी साक्षी, विनय कुमार राय, नवीन भाई शुक्ला, आरएन श्रीवास्तव, आचार्य धर्मेंद्र देव, सुधीर कुमार कक्कड़ और धर्मेंद्र सिंह गुर्जर पर फैसला आना है. 

सजा हुई तो जाएंगे जेल

विनय कटियार ने फैसले पर कहा है, ''हमको क्या मालूम है कि क्या होगा. पक्ष-विपक्ष जो होगा देखा जाएगा. न्याय-अन्याय जो होगा देखा जाएगा. सजा होगी तो जेल जाएंगे, छूटते हैं तो देखेंगे. बेल होगी तो लेंगे. हमने कोई अपराध किया ही नहीं है. वहां पर मंदिर था और मंदिर बनेगा. सोमनाथ मंदिर की तरह बढ़िया बनेगा ऐसी कल्पना है उसके लिए काम जारी है. 4 साल में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.''

विनय कटियार ने ये भी कहा कि कोई बाबरी मस्जिद बोलता है तो मुझे चिढ़न होती है, क्योंकि वहां कोई बाबरी ढांचा नहीं था वह राम मंदिर था राम मंदिर है और राम मंदिर बन रहा है. उसी स्थान पर राम मंदिर बन रहा है प्रभु राम कहां रहेंगे, बाकी किसी का कोई स्थान नहीं है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement