कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनी विनेश फोगाट शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा पहुंची. इस दौरान उन्होंने लोगों की लड़ाई को अगले पांच साल तक जारी रखने समेत कई मुद्दों पर बात की.
विनेश फोगाट ने कहा कि अभी मैंने शपथ नहीं ली है. शपथ लेने के बाद आधिकारिक तौर पर मैं विधायक बन जाऊंगी. ये जिम्मेदारी मुझे लोगों ने दी है. मैंने पहले भी कहा था कि जब विधानसभा में पहला कदम रखूंगी, तभी से मेरी लड़ाई शुरू हो जाएगी. ये लोगों की लड़ाई है और मैं लोगों की इस लड़ाई को अगले पांच साल तक जारी रखूंगी.
विनेश ने कहा कि मैं खिलाड़ी हूं और खिलाड़ी ही रहना चाहती हूं. खिलाड़ियों की जो भावना होती है, मैं उसी भावना के साथ विधानसभा आई हूं.
बता दें कि विनेश फोगाट ने कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्हें जुलाना सीट से 65,080 वोट मिले थे. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 59,065 वोट मिले थे, इस तरह विनेश को 6015 वोटों से जीत मिली थी.
साक्षी मलिक और विनेश में जुबानी दंगल जारी
ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने हाल ही में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि एशियाई खेलों के ट्रायल्स से छूट लेने के विनेश और बजरंग के फैसले से पहलवानों के आंदोलन की छवि को नुकसान पहुंचा.
इस पर जवाब देते हुए विनेश ने कहा था, ये उनकी निजी राय है, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं हूं. जब तक मैं कमजोर नहीं हूं, लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती. जब तक साक्षी, विनेश और बजरंग जिंदा है, यह लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती.
पहली बार में ही चुनाव जीतीं
पहलवान विनेश फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से अपनी सियासी पारी की शुरुआत की. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में विनेश ने जुलाना सीट से बीजेपी के योगेश बैरागी को 6 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.