scorecardresearch
 

हिंसा की आग में झुलसता बंगाल, 7 मामलों में CBI जांच के आदेश, BJP सांसद ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

President Rule demand in Bengal: पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ समय में हिंसा की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. पिछले 2 सप्ताह में कलकत्ता हाईकोर्ट ने 7 मामलों में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. इस बीच BJP सांसद रूपा गांगुली ने CBI जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BJP समर्थकों को मारकर पेड़ पर लटकाया जा रहा- गांगुली
  • सीएम ममता बनर्जी ने कानून व्यवस्था को लेकर बुलाई बैठक

भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा, रेप और हत्या की घटनाओं पर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को कहा कि बंगाल के लोगों की रक्षा के लिए कानून व्यवस्था के नाम पर सिर्फ हाईकोर्ट बचा है. 

Advertisement

बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर निशाना साधते हुए रूपा गांगुली ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं के यहां से बम निकल रहें हैं. ये लोग आपस में लड़कर, घर जलाकर एक दूसरे को मार रहे हैं. बीजेपी का समर्थन करने वाले लोगों को मारकर पेड़ पर लटकाया जा रहा है. टीएमसी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के पास इससे समय बच जाता है तो वो महिलाओं और लड़कियों के साथ रेप करते हैं.

भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने कहा कि नादिया में जिस लड़की के साथ रेप हुआ. पहले कहा गया कि वो गर्भवती थी. जब दुष्कर्म के बाद इलाज नहीं मिला तो टीएमसी के गुंडों ने उसकी लाश को जला दिया. इतना ही नहीं परिवार को डेथ सर्टिफिकेट भी नहीं दिया गया. उन्होंने आगे कहा कि वे बंगाल की रहने वाली हैं. इसलिए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही हैं. रूपा गांगुली ने आगे कहा कि बंगाल में लोगों की सुरक्षा तभी हो सकती है, जब राष्ट्रपति शासन लागू होगा.

Advertisement

ममता ने बुलाई अहम बैठक

ममता बनर्जी ने बुधवार को कानून मंत्री मलय घटक, वरिष्ठ वकील और सांसद कल्याण बंदोपाध्याय को मीटिंग के लिए राज्य सचिवालय में बुलाया. बता दें कि पिछले 2 सप्ताह में कलकत्ता हाईकोर्ट ने 7 मामलों में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. इस पर कानूनी प्रक्रिया और आगे की रणनीति तय करने के लिए ममता ने यह बैठक बुलाई है.

इन मामलों में CBI जांच के आदेश

1. SSC रिक्रूटमेंट

2. SLST रिक्रूटमेंट 

3. भादू शेख हत्या केस

4. बीरभूम हिंसा 

5. झालदा कांग्रेस काउंसलर मर्डर

6. झालदा केस के चश्मदीद निरंजन वैष्णव की आप्रकृतिक मौत 

7. हंसखाली नाबालिग रेप केस

Advertisement
Advertisement