scorecardresearch
 

बंगाल में TMC नेता के पति को मारी गोली, हुगली में भी महिला पार्षद को रौंदने की कोशिश

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा के दो दिन बाद हुगली के तारकेश्वर में तृणमूल की महिला पार्षद को कार से रौंदने की कोशिश की गई है. महिला पार्षद रूपा सरकार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले नादिया में भी TMC नेता के पति को भी गोली मारने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
महिला पार्षद रूपा सरकार को अस्पताल में कराया गया भर्ती
महिला पार्षद रूपा सरकार को अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नादिया में टीएमसी नेता के पति को मारी गोली
  • हुगली के तारकेश्वर में तृणमूल की महिला पार्षद को कार से रौंदने की कोशिश

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां बीरभूम में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा के दो दिन बाद नादिया में TMC नेता के पति को गोली मार दी गई. इतना ही नहीं हुगली के तारकेश्वर में तृणमूल की महिला पार्षद को कार से रौंदने की कोशिश की गई है. महिला पार्षद रूपा सरकार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में पिछले महीने नगर निकायों के चुनाव हुए थे. इसके बाद से लगातार राजनीतिक हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे पहले सोमवार को बीरभूम के रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या कर दी गई थी. टीएमसी पंचायत नेता भादू शेख पर बम फेंका गया था. 

टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा

रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई थी. यहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था. आग से जलकर 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी. रामपुरहाट में हिंसा को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच घमासान जारी है. बीजेपी ने हिंसा के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीरभूम में हुई हिंसा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन  ऐसी घटनाएं और भी राज्यों में होती हैं. 

Advertisement

पीएम मोदी ने साधा टीएमसी पर निशाना

पीएम मोदी ने भी बीरभूम हिंसा पर दुख व्यक्त किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को जरूर सजा दिलवाएगी. पीएम ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से भी अपील करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी, उसे मुहैया कराई जाएगी.

नादिया में टीएमसी नेता के पति को गोली मारी

बुधवार रात को टीएमसी नेता के पति को सहदेव मंडल को गोली मार दी गई. सहदेव की पत्नी अनीमा मंडल बगुला ग्राम पंचायत नंबर-2 की सदस्य हैं. स्थानीय लोगों को सहदेव बुधवार रात लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़ा मिला. आसपास के लोग उसे लेकर बगुला के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. हालत खराब होने के चलते उसे कृष्णानगर, शक्ति नगर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
 

(इनपुट- भोलानाथ साहा/ऋतिक/विश्वजीत)

 

Advertisement
Advertisement