scorecardresearch
 

PM मोदी के लिए तैयार खास एअर इंडिया वन विमान पहुंचा दिल्ली, अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

देश के अति विशिष्ट लोगों के लिए तैयार किया गया एअर इंडिया वन विमान आज गुरुवार को दिल्ली में लैंड कर गया. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एअर इंडिया वन विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत देश के गणमान्य लोग करेंगे.

Advertisement
X
खासतौर से तैयार एअर इंडिया विमान की पहली तस्वीर (फोटो ट्विटर-@sidelower)
खासतौर से तैयार एअर इंडिया विमान की पहली तस्वीर (फोटो ट्विटर-@sidelower)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका में विशेष रूप से तैयार किया विमान
  • राष्ट्रपति और पीएम समेत विशिष्ट लोग करेंगे सफर
  • कोरोना की वजह से विमान के आने में हुई देरी

कोरोना संकट के बीच देश के अति विशिष्ट लोगों के लिए तैयार किया गया एअर इंडिया वन विमान आज गुरुवार को दिल्ली में लैंड कर गया. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एअर इंडिया वन विमान का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत देश के गणमान्य लोग करेंगे.

एअर इंडिया वन एडवांस और सुरक्षित संचार प्रणाली सुविधाओं से लैस है. इसे अमेरिका में तैयार किया गया है. 

Advertisement
एअर इंडिया वन दिल्ली में उतरा
एअर इंडिया वन दिल्ली में उतरा

उड़ान के दौरान यह विमान हैक या टेप हुए बिना ऑडियो और वीडियो कम्युनिकेशन का इस्तेमाल कर सकता है. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए खासतौर पर डिजाइन किए गए नए वीआईपी विमान आज अमेरिका से भारत पहुंचा. यह विमान आज दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया.

इस खास विमान को पहले ही भारत पहुंचना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से अमेरिका से इसकी डिलीवरी में देरी हो गई. नए खास विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगे होंगे जिन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटरमेशर (LAIRCM) और सेल्फ-प्रोटेक्शन सूट (SPS) कहा जाता है.

यह वीवीआईपी विमान बी-777 बोइंग बी-747 जंबो विमान की जगह लेगा जिसे एअर इंडिया वन कहा जाएगा. विमान का आंतरिक डिजाइन बहुत ही आकर्षक है, जिसे हाल ही में बोइंग द्वारा संशोधित किया गया था.

Advertisement
Advertisement