scorecardresearch
 

Video: जूते में छिपकर बैठा था खतरनाक कोबरा, पैर डालने ही वाला था शख्स, तभी...

कोबरा सांप का रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कोबरा सांप जूते के अंदर छिपकर बैठा है. जैसे ही घर वालों ने देखा, उन्होंने सांप रेस्क्यू करने वाले को बुलाया. यह पूरा मामला कर्नाटक के मैसूर का है.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

कर्नाटक के मैसूर से खतरनाक कोबरा सांप का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. अगर जरा-सी भी चूक होती तो ये कोबरा किसी को भी डंस लेता. दरअसल, मैसूर के एक इलाके में स्थित एक घर के बाहर रखे जूते के अंदर कब ये कोबरा जा छिपा, किसी को इस बात की भनक भी नहीं लगी.

Advertisement

घर से बाहर आकर शख्स जैसे ही जूता पहनने लगा, तभी उसकी नजर जूते के अंदर कोबरा पर गई. ये देखते ही उसके होश उड़ गए. वह चिल्लाने लगा. उसकी चीख सुनकर घर के बाकी सदस्य भी बाहर आ गए. तुरंत सांप रेस्क्यू करने वाले शख्स मंजू को बुलाया गया. मंजू ने कोबरा को पकड़ने के लिए छड़ी निकाली तो सांप फन फैलाकर खड़ा हो गया.

ऐसा लग रहा था कि जैसे अभी वह हमला कर देगा. लेकिन सांप पकड़ने वाले ने बड़े ही आराम से जहरीले जीव को कंट्रोल किया. फिर मौका पाते ही उसे छड़ी से उठा लिया और पास रखे डिब्बे में डाल दिया. सांप को जैसे ही डिब्बे में डाला गया, सभी लोगों ने राहत की सांस ली.

लेकिन घर में इस तरह से कोबरा के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों का कहना है कि कोबरा का खौफ अभी भी उनके दिमाग में है. वे लोग किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले उसे चेक कर रहे हैं. उन्हें अभी भी लग रहा है जैसे कहीं कोई और सांप घर में न छिप कर बैठा हो. वहीं, कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

Advertisement

कोबरा को Kiss करना पड़ा महंगा
हाल ही में कर्नाटक के शिवमोगा से ही एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया था. यहां एक शख्स को कोबरा सांप को Kiss करना महंगा पड़ गया. रेस्क्यू करने वाला शख्स जैसे ही कोबरा को Kiss करने लगा, उसने युवक के होठों पर डस लिया. घटना के बाद युवक की हालत बिगड़ी तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई.

बाल-बाल बची जान
जानकारी के मुताबिक, एलेक्स और रोनी नामक दो युवक सांपों को आवासीय क्षेत्रों से रेस्क्यू करते हैं. फिर उन्हें जंगल में सही सलामत छोड़ देते हैं. उन्हें सूचना मिली थी कि एक शादी वाले घर में दो कोबरा सांप देखे गए हैं. दोनों युवक मौके पर पहुंचे और सांपों को रेस्क्यू भी कर लिया. इसी बीच, एलेक्स को ना जाने क्या सूझा और वह कोबरा से खेलने लगा. इस दौरान वह कोबरा को चूमने लगा, तभी कोबरा ने उसके होठों पर डंस दिया. घायल एलेक्स को तुरंत मैकगन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि समय पर इलाज होने से युवक की जान बच गई.

 

Advertisement
Advertisement